बिहार-झारखंड में हीटवेव का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बिहार और झारखंड में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को छपरा, आरा, बक्सर, पटना, गया, समस्तीपुर और हाजीपुर समेत कई जिलों में लू चलने की संभावना है। इसी तरह, झारखंड के बोकारो, रामगढ़, देवघर, दुमका और रांची में भी तेज गर्मी के साथ लू का असर देखने को मिलेगा। इन इलाकों में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। मौसम विभाग ने लोगों को लू से बचने के लिए पर्याप्त पानी पीने और धूप में ज्यादा देर तक न रहने की सलाह दी है।
MP-राजस्थान में बारिश की संभावना
मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से इन राज्यों में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में बादल छाए रहने की उम्मीद है। वहीं, राजस्थान के कोटा, जयपुर, उदयपुर और बीकानेर में भी हल्की बारिश हो सकती है।
दिल्ली-NCR में हल्की ठंड बरकरार
हाल ही में हुई बारिश के कारण दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम सुहावना बना हुआ है। दिल्ली-NCR में अगले दो-तीन दिनों तक सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस की जा सकती है। हालांकि दिन के समय तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर जारी
उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का दौर जारी है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कश्मीर और लद्दाख में सोमवार को बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई गई है। केदारनाथ, शिमला, मसूरी और कुल्लू-मनाली में बर्फबारी के साथ हल्की बारिश हो सकती है। पश्चिम बंगाल में लू भी, बारिश भी
पश्चिम बंगाल के पश्चिमी जिलों में लू चलने की आशंका है, जबकि गंगीय क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, पुरुलिया, बांकुरा और पश्चिम बर्धमान में मंगलवार तक लू चल सकती है। वहीं, 20 मार्च से पूरे राज्य में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
देशभर में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। झारखंड और बिहार में लू का प्रकोप है, तो मध्य प्रदेश और राजस्थान में बारिश की संभावना है। दिल्ली-NCR में हल्की ठंड बनी हुई है, जबकि पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का दौर जारी है। ऐसे में लोगों को मौसम के बदलाव को ध्यान में रखते हुए अपनी दिनचर्या को एडजस्ट करने की जरूरत है।