इन 13 राज्यों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में मौसम बदलने वाला है। राजस्थान, यूपी, बिहार, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, झारखंड, छत्तीसगढ़, सिक्किम और असम समेत पूर्वोत्तर के सभी सातों राज्यों को मिलाकर 13 राज्यों में बारिश होने की संभावना है।
पहाड़ों पर बर्फबारी, सड़के बंद
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों में भी असर दिखा रही है। जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी से हाईवे को बंद करना पड़ा है। जम्मू और कश्मीर पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि रामबन और बनिहाल क्षेत्रों में कई जगह रास्ते खराब हो गए हैं। वहीं, प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि हालात सामान्य होने तक हाईवे पर यात्रा करने से बचे। हिमाचल प्रदेश के नारकंडा, मनाली और आसपास के ऊंचे इलाकों में भी भारी बर्फबारी हुई है। राजस्थान में भी पश्चिमी विक्षोप का असर
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर देखने को मिल रहा है। हनुमानगढ़ जिले के संगरिया सहित कुछ स्थानों पर 24 घंटे में हल्की बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहने वाला है। सुबह और शाम को हल्की ठंड महसूस हो रही है। जैसे ही दिन चढ़ता है, दोपहर तक धूप चूबने लगती है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में जयपुर सहित कई जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।
यूपी के इन राज्यों में हो सकती है बूंदाबांदी
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में भी गर्मी बढ़ने वाली है। यूपी में आगामी पांच दिनों तक तापमान में वृद्धि होने वाली है। वाराणसी के तापमान की बात करें तो यहां 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। आईएमडी के मुताबिक, 27 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है। पूर्वी और मध्य यूपी में फिलहाल बारिश की संभावना कम नजर आ रही है। इस दौरान कुछ इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। आईएमडी के अनुसार, लखनऊ, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, गोंडा, सहारनपुर, मेरठ, बलरामपुर, सीतापुर और शामली में बूंदाबांदी की संभावना है।
हरियाणा और पंजाब का मौसम
हरियाणा और पंजाब में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के असर से हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दोनों राज्यों में सोमवार 24 फरवरी को बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी होने के संभावना है। इसके बाद 25 और 26 फरवरी तक उत्तर और उत्तर-पश्चिमी हवा चलेगी। इससे तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है। हाल ही में फतेहाबाद, करनाल, पानीपत और कैथल में ओले गिरने की सूचना मिली है।