एक्स पर वीडियो किया शेयर
यूट्यूबर मनीष कश्यप ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने बीजेपी छोड़ने की बात कही है और वे जेल जाने की भी बात कर कह रहे है। उन्होंने कहा कि एक खबर चलाने के मामले में उनके चैनल पर सारण पुलिस ने FIR दर्ज की है।
क्या है पूरा मामला
मनीष कश्यप ने अपने यूट्यूब चैनल पर सारण के दिघवारा की एक खबर चलाई थी। इसमें होली पर हुड़दंग करने और थाने को घेरने के मामले में महिलाओं के साथ पुलिस ने मारपीट की थी। इसी से संबंधित वीडियो को उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर दिखाया था।
पिछले साल बीजेपी में हुए थे शामिल
यूट्यूबर मनीष कश्यप पिछले साल बीजेपी में शामिल हुए थे। बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा था कि मैं पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करने के लिए भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुआ हूं। जब मैं 9 महीने जेल में था तो मेरी मां ने मेरे लिए लड़ाई लड़ी और उन्होंने ही मुझे बीजेपी में शामिल होने के लिए कहा था। विवादों का रहा है पुराना नाता
मनीष कश्यप का विवादों से पुराना नाता रहा है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ कथित मारपीट का एक वीडियो साझा किया। यह वीडियो वायरल हो गया, लेकिन बाद में तमिलनाडु पुलिस ने इसे फर्जी करार दिया। इस मामले में उनके खिलाफ बिहार और तमिलनाडु दोनों जगह केस दर्ज हुए। इस मामले में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था।