scriptपंजाब में कभी भी गिर सकती है ‘आप’ सरकार… पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने की भविष्यवाणी | BJP leader Brijbhushan Sharan Singh prediction on Arvind Kejriwal Aam Aadmi Party Punjab Government | Patrika News
नई दिल्ली

पंजाब में कभी भी गिर सकती है ‘आप’ सरकार… पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने की भविष्यवाणी

Brijbhushan Sharan Singh: भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा “मैं भविष्यवाणी नहीं करता, लेकिन आज कह रहा हूं। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार कभी भी गिर सकती है।”

नई दिल्लीFeb 11, 2025 / 06:37 pm

Vishnu Bajpai

Brijbhushan Sharan Singh: पंजाब में कभी भी गिर सकती है ‘आप’ सरकार…केजरीवाल को लेकर बृजभूषण शरण सिंह की भविष्यवाणी
Brijbhushan Sharan Singh: दिल्‍ली चुनाव 2025 में मिली करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी खत्म हो गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में जिस तरह बसपा उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है। उसी तरह अब आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की भी जमानत आने वाले चुनावों में जब्त होगी। अब चुनावों में मुकाबला सिर्फ भाजपा और कांग्रेस के बीच ही होगा। भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गोंडा में कहा ”मैं भविष्यवाणी नहीं करता, लेकिन आज कह रहा हूं कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का भविष्य संकट में है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार कभी भी गिर सकती है।”

संबंधित खबरें

भाजपा के पूर्व सांसद ने भविष्यवाणी करते हुए कहा “एक तरफ दिल्ली में आम आदमी पार्टी चुनाव बुरी तरह हारी है। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई में असंतोष पनप रहा है। कई विधायक पंजाब के सीएम भगवंत मान सिंह से नाराज बताए जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक पार्टी प्रबंधन में फेल हो गए हैं। अब अरविंद केजरीवाल कभी कोई भी चुनाव नहीं जीतेंगे।” वहीं राहुल गांधी की भाजपा पर ‘‘हिंदू नहीं’’ टिप्पणी की संतों द्वारा निंदा करने और उनसे माफी की मांग करने के सवाल पर भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष ने कहा “ये राजनीतिक मुद्दे हैं और संतों ने अपनी राय दी है। मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा।”
यह भी पढ़ें

हम दिल्ली का अनुभव पंजाब में इस्मेताल करेंगे…केजरीवाल ने पंजाब सरकार को दिए खास निर्देश

भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने भी पंजाब सरकार पर की टिप्पणी

मंगलवार को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के विधायक-मंत्रियों की बैठक को लेकर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने टिप्पणी की है। दरअसल, मंगलवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अर‌विंद केजरीवाल ने पंजाब के मंत्री और विधायकों के साथ दिल्ली में बैठक की। दिल्ली में चुनाव हारने के तुरंत बाद पंजाब इकाई के साथ केजरीवाल की बैठक को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि बैठक के बाद पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने बैठक की स्थिति साफ की। उन्होंने बताया कि केजरीवाल ने उन्हें पंजाब में दिल्ली का विकास मॉडल लागू करने का निर्देश दिया है। इसके बाद आम आदमी पार्टी सिर्फ विकास पर फोकस करेगी।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा” अरविंद केजरीवाल ने 10 साल पहले भी यही बात कहते हुए दिल्ली की सत्ता संभाली थी। लेकिन सत्ता संभालने के बाद दिल्ली में उन्होंने जो किया वो किसी से छिपा नहीं है। जनता ने अरविंद केजरीवाल को सजा भी वादा खिलाफी की दी है। पंजाब की हालत भी बहुत अच्छी नहीं है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में अपनी पार्टी का सफाया कर दिया। अब पंजाब की बारी है। हम समझ नहीं पा रहे हैं कि कांग्रेस और आम आदमी दोस्त हैं या दुश्मन। दोनों ही INDI गठबंधन में एक दूसरे के साथ हैं लेकिन ये लोग हर दिन एक दूसरे पर तंज कसते और बदनाम करते रहते हैं। ये लोग ये क्यों नहीं स्पष्ट करते कि ये दोस्त हैं या राजनीतिक विरोधी।”

Hindi News / New Delhi / पंजाब में कभी भी गिर सकती है ‘आप’ सरकार… पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने की भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो