साल 2021-23 का भाजपा ने पेश किया ब्योरा
गुरुवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने कहा “2020-21 से लेकर 2023-24 के बीच में तीन सालों में दलित प्रतिभा योजना के लिए अरविंद केजरीवाल ने बजट में 70 करोड़ रुपये आवंटित किए। इसमें से एक रुपया भी खर्च नहीं किया। 2020-21 से 2023-24 के बीच में अगर अल्पसंख्यक, पिछड़े और गरीब भी जोड़ें तो उनके लिए 250 करोड़ का लंबा बजट घोषित किया, लेकिन खर्च किए मात्र 4 करोड़ दो लाख रुपये। वहीं जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के नाम पर 2020-21 से 2023-24 तक अरविंद केजरीवाल ने 461 करोड़ रुपये आवंटित किए। इसमें से मात्र सात प्रतिशत यानी 32.2 करोड़ रुपये खर्च किए।”योजनाओं के लिए बजट रखा, लेकिन खर्च नहीं किया
भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा “आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के काले कारनामों की लंबी फेहरिस्त है। अरविंद केजरीवाल ने कैसे दलित वर्ग, गरीब और पिछड़ा वर्ग को धोखा देने का काम किया है। उनकी पीठ पर छुरा घोंपने का काम किया है। अपने कार्यकाल में अरविंद केजरीवाल ने दलितों और गरीबों और अनुसूचित जाति के लोगों के लिए जितनी योजनाओं की घोषणा की है। जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के लिए जो योजनाएं जारी की। उन्हें धरातल पर नहीं उतारा। अरविंद केजरीवाल सिर्फ योजनाओं के नाम पर जनता से वोट लेते रहे, लेकिन वोटबैंक के लिए कोई काम नहीं किया।” यह भी पढ़ें
कहां से लाए हो भाई…आतिशी के लिए बोले प्रवेश वर्मा! दो आप विधायक निलंबित
दलितों और पिछड़ों की थाली से चुराई रोटी
वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल पर दलितों और पिछड़ों की थाली से रोटी चुराने का आरोप लगाते हुए कहा “दिल्ली में दलित बस्तियों के सुधार के लिए आम आदमी पार्टी सरकार ने 2020-21 से 2023-24 तक 260 करोड़ रुपये के बजट वाली अलग-अलग योजनाएं घोषित की। इसमें से 120 करोड़ 60 लाख रुपये खर्च किए। अरविंद केजरीवाल की सरकार ढकोसलों की सरकार थी। बाबा साहेब के नाम का दुरुपयोग कर अरविंद केजरीवाल ने सिर्फ पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों का शोषण किया। यह दलित विरोध सरकार थी। इसीलिए दिल्ली की जनता ने उन्हें सबक सिखाया है।”जनता के सामने लाया जाएगा अरविंद केजरीवाल का काला चिट्ठा
भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा “मैंने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से निवेदन किया है कि आप अरविंद केजरीवाल की झूठी घोषणाओं का पुलिंदा जनता के सामने रखें। जहां-जहां अरविंद केजरीवाल ने घोटाले और जनता को ठगने का काम किया है। वह सब खुलासे दिल्ली की भाजपा सरकार करेगी। अरविंद केजरीवाल ने पिछले दस सालों में शीशमहल के नाम पर घोटाला, शराब के नाम पर घोटाला किया है। ये तो शुरुआत है। अब दिल्ली की भाजपा सरकार इनके काले कारनामों का चिट्ठा जनता के सामने चरण दर चरण लाएगी।” प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा प्रवक्ता शुभेन्दु शेखर अवस्थी और ममता त्यागी भी उपस्थित रहीं। यह भी पढ़ें
भाजपा ने पहली बार खींची बड़ी ‘रेखा’, ऐतिहासिक बना दिल्ली सरकार का बजट
आम आदमी पार्टी ने भाजपा के बजट को बताया हवा-हवाई
दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने भाजपा के एक लाख करोड़ रुपये के बजट को हवा हवाई बताया है। आम आदमी पार्टी की कालकाजी विधायक आतिशी ने कहा “भाजपा का एक लाख करोड़ रुपये का बजट हवा हवाई है। BJP की दिल्ली सरकार ने कहा कि केंद्र सरकार से 2 मदों में फंड आएगा।” आतिशी ने कहा “पहले मोदी जी बड़े जुमले देते थे कि हर किसी के खाते में 15 लाख आयेंगे, फिर छोटे जुमले देने लगे कि हर महिला को ₹2,500/महीने दिए जायेंगे। अब बीजेपी ने सिर्फ वादों में जुमले नहीं दिए हैं बल्कि बजट में पैसा कहाँ से आयेंगे इसमें भी जुमले देने की शुरुआत की है।”