scriptबच्चे जिंदा जल चुके थे…झुग्गियों में आग मामले ने पकड़ा तूल, AAP ने सीएम रेखा गुप्ता ने पूछे पांच सवाल | Politics on fire incident in Delhi AAP asked five questions CM Rekha Gupta | Patrika News
नई दिल्ली

बच्चे जिंदा जल चुके थे…झुग्गियों में आग मामले ने पकड़ा तूल, AAP ने सीएम रेखा गुप्ता ने पूछे पांच सवाल

Fire Incident in Delhi: दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर 17 स्थित झुग्गियों में आग लगने से दो बच्चे जिंदा जल गए। अब इस मामले में सियासत शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी ने सीएम रेखा गुप्ता से हादसे को लेकर पांच सवाल पूछे हैं।

नई दिल्लीApr 28, 2025 / 12:40 pm

Vishnu Bajpai

Fire Incident in Delhi: बच्चे जिंदा जल चुके थे…झुग्गियों में आग मामले ने पकड़ा तूल, AAP ने सीएम रेखा गुप्ता ने पूछे पांच सवाल

Fire Incident in Delhi: बच्चे जिंदा जल चुके थे…झुग्गियों में आग मामले ने पकड़ा तूल, AAP ने सीएम रेखा गुप्ता ने पूछे पांच सवाल

Fire Incident in Delhi: दिल्ली में रोहिणी क्षेत्र के सेक्टर 17 स्थित झुग्गी बस्ती में आग लगने से दो बच्चों की जिंदा जलने से मौत हो गई। यह आग इतनी भयानक थी कि दमकल विभाग की 30 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से इसपर काबू पाया। हालांकि इस दौरान सैकड़ों झुग्गियां जलकर राख हो गईं। घटना रविवार को रो‌हिणी सेक्टर 17 में श्री निकेतन अपार्टमेंट के पास की है। इसको लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक सौरभ भारद्वाज ने सीएम रेखा गुप्ता से पांच सवाल पूछे हैं। इससे पहले सौरभ भारद्वाज ने रविवार को ही घटनास्‍थल का दौरा किया था।
दिल्ली के रोहिणी इलाके की झुग्गियों में आग लगने के मामले ने अब सियासी रूप से ले लिया है। सोमवार को आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर सीएम रेखा गुप्ता की एक पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए उनसे पांच सवाल पूछे हैं। सौरभ भारद्वाज ने सीएम रेखा गुप्ता के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा ”मुख्यमंत्री जी, मैं और मेरे साथी विधायक और पार्षद वहां देर रात गए थे, हालात बहुत खराब थे। लोगों के कुछ सवाल हैं। जिनके आपको जवाब देने चाहिए। इसके बाद सौरभ भारद्वाज ने एक-एक करके पांचों सवाल भी लिखे हैं।
सौरभ भारद्वाज ने पहले सवाल पूछते हुए लिखा “सुबह 11-11:30 बजे आग लगी, फायर स्टेशन 5 मिनट की दूरी पर है, फिर भी फायर ब्रिगेड 2 घंटे बाद पहुंची ( जब बच्चे जिंंदा जल चुके थे, बस हड्डियां बची थी), क्यों?” दूसरे सवाल में उन्होंने पूछा “फायर ब्रिगेड और पुलिस को पहली सूचना कितने बजे मिली?” वहीं तीसरे सवाल में उन्होंने सीएम रेखा गुप्ता पर सवाल उठाते हुए लिखा “उस घटना के समय आप और स्थानीय विधायक उसी बवाना विधानसभा में थे, आप वहां क्यों नहीं पहुंचे?” चौथे सवाल में उन्होंने पूछा “आप कह रही हैं खाने-पीने दवाइयों का इंतजाम कर दिया, रात 10 बजे सारी मीडिया ने देखा कोई इंतजाम नहीं था। क्यों?” पांचवें और आखिरी सवाल में सौरभ भारद्वाज ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए लिखा “जिनके बच्चे जलकर मर गए, पुलिस उन्हें क्यों धमका रही है?”
यह भी पढ़ें

AAP में बढ़ी ‘दरार’, पूर्व सीएम आतिशी पर आम आदमी पार्टी की नेता ने लगाया बड़ा आरोप

सीएम रेखा गुप्ता ने जताई थीं संवेदनाएं

हालांकि दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 17 में आग लगने की सूचना पर सीएम रेखा गुप्ता ने गहरी संवेदना जताई थी। रविवार देर रात उन्होंने अपने सोशल मीडिया ‘X’ अकाउंट पर लिखा ”रोहिणी में आग लगने की दुखद घटना से बहुत दुखी हूं। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति हार्दिक संवेदना। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। घटना के बाद, दिल्ली सरकार पीड़ितों की सहायता के लिए सभी आवश्यक उपाय कर रही है। स्थानीय विधायक और एसडीएम तुरंत राहत प्रयासों का समन्वय करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे, जिसमें प्रभावित निवासियों के लिए मोबाइल शौचालय, चिकित्सा सहायता और भोजन का प्रावधान शामिल है।”
सीएम रेखा गुप्ता ने आगे लिखा “विस्थापित परिवारों को पास के स्कूलों में स्थानांतरित किया जा रहा है, जहां उनके कल्याण के लिए अस्थायी आश्रय और सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए स्थिति की निगरानी कर रहे हैं कि हर प्रभावित व्यक्ति को समय पर सहायता और पुनर्वास दिया जाए। दिल्ली सरकार इस कठिन समय में प्रभावित सभी लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है। पीड़ित परिवारों को पास के स्कूलों में शिफ्ट किया जा रहा है, जहां उनके लिए अस्थायी आश्रय और सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए स्थिति की निगरानी कर रहे हैं कि हर प्रभावित व्यक्ति को समय पर सहायता और पुनर्वास दिया जाए। दिल्ली सरकार इस कठिन समय में प्रभावित सभी लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है।”
यह भी पढ़ें

दिल्ली के मंत्री ने AAP पर किया पलटवार, बोले-पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देंगे

सौरभ भारद्वाज बोले- ‘मन की बात’ सुन रही थीं सीएम

रविवार को घटनास्‍थल पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक सौरभ भारद्वाज ने सीएम रेखा गुप्ता की आलोचना की थी। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा “हमने यहां के लोगों से बात की। यहां सुबह करीब 11:30 बजे आग लगी, यह बढ़ती गई और करीब 1:30 बजे तक सब कुछ राख में बदल गया। फायर ब्रिगेड 2 घंटे बाद पहुंची। सीएम भी यहां पास में ही बवाना में ‘मन की बात’ सुनने के लिए मौजूद थीं। अब रात हो गई है, इस विधानसभा क्षेत्र के विधायक जो समाज कल्याण मंत्री भी हैं और वो अभी तक यहां नहीं आए हैं। छोटे-छोटे बच्चे आग में मर गए।”

Hindi News / New Delhi / बच्चे जिंदा जल चुके थे…झुग्गियों में आग मामले ने पकड़ा तूल, AAP ने सीएम रेखा गुप्ता ने पूछे पांच सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो