आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने क्या कहा?
दिल्ली में 27 साल सत्ता में लौटी
भाजपा सरकार के 250 मोहल्ला क्लीनिक बंद करने के निर्णय से आम आदमी पार्टी में खलबली मची है। आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा “मैं चाहती हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली की जनता से जो वादे किए थे। उनपर दिल्ली की भाजपा सरकार काम करे। पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान दिल्ली की जनता से कहा था कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की कोई भी योजना बंद नहीं होगी। बल्कि भाजपा की अन्य योजनाएं शुरू की जाएंगी। मोहल्ला क्लीनिक महिलाओं और वृद्धों के लिए बहुत लाभदायक थे। आप चाहें तो इन मोहल्ला क्लीनिकों का नाम बदलकर प्रधानमंत्री मोदी पर रख लीजिए, लेकिन इन सेवाओं को जारी रखिए।”
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने दिया था ये बयान
दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक पर छिड़ी सियासी बहस के बीच मन में सवाल उठता है कि क्या वास्तव में मोहल्ला क्लीनिक बंद होंगे? दरअसल, दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार में स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा था “दिल्ली में 250 मोहल्ला क्लीनिक किराए पर चल रहे हैं। जो सिर्फ कागजों में हैं और उन्हें
आम आदमी पार्टी की सरकार की ओर से हर महीने 20-25 हजार रुपये मासिक किराए के रूप में भुगतान किया गया। ये मोहल्ला क्लीनिक भ्रष्टाचार का अड्डा बने हुए हैं। इसलिए इन मोहल्ला क्लीनिकों को बंद किए जाएगा।”
दस्तावेजों की जांच के बाद लिया जाएगा निर्णय
पंकज सिंह ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा था “दिल्ली में किराए पर चल रहे मोहल्ला क्लीनिकों की जांच होगी। किराए पर चलने वाले मोहल्ला क्लीनिकों के साथ स्वास्थ्य विभाग के समझौते का आधार देखा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग से किए गए समझौते के अनुसार यदि किसी किराए के मोहल्ला क्लीनिक की अवधि अभी शेष होगी तो उसे तुरंत खाली नहीं कराया जाएगा। सरकार के पास बहुत जमीन है। ऐसे में उनके लिए कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा। आप सरकार की योजनाओं में भ्रष्टाचार हुआ है। इसलिए भाजपा सरकार उसे लागू नहीं करेगी। बल्कि अपनी योजना लागू करेगी।”