scriptलड़की लाया और दोस्त को बुलाया, पैसे को लेकर हुआ विवाद, पांच दिन बाद खुला महिला की हत्या का राज | police arrested two accused Call girl money dispute in Gurugram woman murder case solved | Patrika News
नई दिल्ली

लड़की लाया और दोस्त को बुलाया, पैसे को लेकर हुआ विवाद, पांच दिन बाद खुला महिला की हत्या का राज

Gurugram Woman Murder: हरियाणा के फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर शिव नादर स्कूल के पास एक सूटकेस में मिली महिला की लाश के मामले में पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली है।

नई दिल्लीMay 09, 2025 / 06:06 pm

Vishnu Bajpai

Gurugram Woman Murder: लड़की लाया और दोस्त को बुलाया, पैसे को लेकर हुआ विवाद, पांच दिन बाद खुला महिला की हत्या का राज

Gurugram Woman Murder: लड़की लाया और दोस्त को बुलाया, पैसे को लेकर हुआ विवाद, पांच दिन बाद खुला महिला की हत्या का राज

Gurugram Woman Murder: हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने पांच दिन बाद महिला के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि 1000 रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद होने के बाद दोनों आरोपियों ने महिला की नाक और गला दबाकर हत्या की थी। इसके बाद महिला के शव को एक सूटकेस में भरकर फरीदाबाद- गुरुग्राम रोड पर फेंका था। शव फेंकने के बाद से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। हत्या के बाद पांच दिन तक गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके बाद हत्या की चौंकाने वाली वजह सामने आई है।

पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी मृतका

पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान पश्चिम बंगाल की रहने वाली परवीन उर्फ रिया के रूप में हुई थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला की हत्या मात्र एक हजार रुपये के लेन-देन को लेकर की गई थी। गुरुवार को अपराध शाखा सेक्टर-40 की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मृतका परवीन उर्फ रिया मूल रूप से पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित तिलजला के पार्क सर्कस की निवासी थी। वह पिछले कुछ समय से हरियाणा के गुरुग्राम के नाथूपुर इलाके में रह रही थी। जबकि दोनों हत्यारोपी गुरुग्राम के सिकंदरपुर क्षेत्र में किराए पर रहते हैं। मृतका की पहचान उसकी एक सहेली ने की थी। उसी ने सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन पर मृतका को आरोपी के साथ बाइक पर बैठकर जाते देखा था।

यूपी और उत्तराखंड के रहने वाले हैं आरोपी

गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए दोनों आरोपी यूपी और उत्तराखंड के रहने वाले हैं। इसमें से एक आरोपी दिनेश यूपी के रामपुर जिले के इंद्री गांव का रहने वाला है। दिनेश ही रिया उर्फ परवीन को सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन से रात करीब तीन बजे बाइक पर बैठाकर अपने कमरे पर ले गया था। वहीं दूसरा आरोपी विप्लव विश्वास उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के प्रतापपुर का रहने वाला है। वह सिकंदरपुर में ही अलग किराए का कमरा लेकर रहता है। दिनेश और विप्लव आपस में दोस्त हैं। लड़की के साथ कमरे पर पहुंचने के बाद दिनेश ने विप्लव को फोन कर घर बुलाया था।
यह भी पढ़ें

जाल में फंसे बंटी-बबली, लखनऊ से दिल्ली तक बनाई बड़ी प्रॉपर्टी, 1000 करोड़ के ऑफर ने पहुंचाया जेल

आरोपी दिनेश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 2 मई की रात को उसकी मुलाकात परवीन से सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास हुई थी। इसके बाद वह उसे अपने किराये के मकान पर ले गया। इसी बीच दिनेश ने अपने दोस्त विप्लव को भी कमरे पर बुला लिया। इसके बाद उन्होंने साथ में शराब पी। इस दौरान परवीन और दिनेश के बीच एक हजार रुपये को लेकर विवाद हो गया। झगड़ा बढ़ने पर दिनेश ने महिला की नाक और मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद अपने दोस्त की मदद से शव को सूटकेस में भरकर फेंक दिया।

हत्या के बाद शव को सूटकेस में बंद कर फेंका

हत्या के बाद दिनेश ने महिला के शव को एक बड़े सूटकेस में डाला और उसे सुई-धागे से बंद कर दिया। ताकि किसी को शक न हो। अगले दिन वह काम पर चला गया और रात को लौटने पर अपने दोस्त विप्लव की मदद से बाइक पर सूटकेस को लेकर फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर शिव नादर स्कूल के पास फेंक कर फरार हो गया। पूरे मामले में विप्लव दिनेश का साथ देता रहा।

पुलिस ने ऐसे किया मामले का खुलासा

4 मई को जब महिला का शव सूटकेस में मिला। तब पुलिस ने शिव नादर स्कूल और आसपास के क्षेत्र में जांच शुरू की। सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के आसपास दो किलोमीटर के दायरे में पूछताछ की गई। जहां महिला की दोस्त ने उसकी पहचान की और बताया कि वह किसी के साथ बाइक पर गई थी।
इसके बाद पुलिस ने इलाके के सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। एक फुटेज में महिला को एक बाइक पर जाते हुए देखा गया। इसके अलावा महिला के मोबाइल की आखिरी लोकेशन से भी पुलिस को अहम सुराग मिला। जिसके बाद आरोपियों तक पहुंचने में सफलता मिली।

Hindi News / New Delhi / लड़की लाया और दोस्त को बुलाया, पैसे को लेकर हुआ विवाद, पांच दिन बाद खुला महिला की हत्या का राज

ट्रेंडिंग वीडियो