पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी मृतका
पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान पश्चिम बंगाल की रहने वाली परवीन उर्फ रिया के रूप में हुई थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला की हत्या मात्र एक हजार रुपये के लेन-देन को लेकर की गई थी। गुरुवार को अपराध शाखा सेक्टर-40 की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मृतका परवीन उर्फ रिया मूल रूप से पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित तिलजला के पार्क सर्कस की निवासी थी। वह पिछले कुछ समय से हरियाणा के गुरुग्राम के नाथूपुर इलाके में रह रही थी। जबकि दोनों हत्यारोपी गुरुग्राम के सिकंदरपुर क्षेत्र में किराए पर रहते हैं। मृतका की पहचान उसकी एक सहेली ने की थी। उसी ने सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन पर मृतका को आरोपी के साथ बाइक पर बैठकर जाते देखा था।
यूपी और उत्तराखंड के रहने वाले हैं आरोपी
गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए दोनों आरोपी यूपी और उत्तराखंड के रहने वाले हैं। इसमें से एक आरोपी दिनेश यूपी के रामपुर जिले के इंद्री गांव का रहने वाला है। दिनेश ही रिया उर्फ परवीन को सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन से रात करीब तीन बजे बाइक पर बैठाकर अपने कमरे पर ले गया था। वहीं दूसरा आरोपी विप्लव विश्वास उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के प्रतापपुर का रहने वाला है। वह सिकंदरपुर में ही अलग किराए का कमरा लेकर रहता है। दिनेश और विप्लव आपस में दोस्त हैं। लड़की के साथ कमरे पर पहुंचने के बाद दिनेश ने विप्लव को फोन कर घर बुलाया था। आरोपी दिनेश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 2 मई की रात को उसकी मुलाकात परवीन से सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास हुई थी। इसके बाद वह उसे अपने किराये के मकान पर ले गया। इसी बीच दिनेश ने अपने दोस्त विप्लव को भी कमरे पर बुला लिया। इसके बाद उन्होंने साथ में शराब पी। इस दौरान परवीन और दिनेश के बीच एक हजार रुपये को लेकर विवाद हो गया। झगड़ा बढ़ने पर दिनेश ने महिला की नाक और मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद अपने दोस्त की मदद से शव को सूटकेस में भरकर फेंक दिया।
हत्या के बाद शव को सूटकेस में बंद कर फेंका
हत्या के बाद दिनेश ने महिला के शव को एक बड़े सूटकेस में डाला और उसे सुई-धागे से बंद कर दिया। ताकि किसी को शक न हो। अगले दिन वह काम पर चला गया और रात को लौटने पर अपने दोस्त विप्लव की मदद से बाइक पर सूटकेस को लेकर फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर शिव नादर स्कूल के पास फेंक कर फरार हो गया। पूरे मामले में विप्लव दिनेश का साथ देता रहा।
पुलिस ने ऐसे किया मामले का खुलासा
4 मई को जब महिला का शव सूटकेस में मिला। तब पुलिस ने शिव नादर स्कूल और आसपास के क्षेत्र में जांच शुरू की। सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के आसपास दो किलोमीटर के दायरे में पूछताछ की गई। जहां महिला की दोस्त ने उसकी पहचान की और बताया कि वह किसी के साथ बाइक पर गई थी। इसके बाद पुलिस ने इलाके के सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। एक फुटेज में महिला को एक बाइक पर जाते हुए देखा गया। इसके अलावा महिला के मोबाइल की आखिरी लोकेशन से भी पुलिस को अहम सुराग मिला। जिसके बाद आरोपियों तक पहुंचने में सफलता मिली।