scriptKalbaisakhi: कालबैसाखी का तांडव, आंधी-तूफान से ‌दिल्ली 10 डिग्री गिरा पारा, एसीपी ऑफिस में सो रहे दरोगा की मौत | Pre Monsoon Kalbaisakhi Storm and rain in Delhi NCR ACP office roof collapses Inspector dies in Ghaziabad Latest weather update | Patrika News
नई दिल्ली

Kalbaisakhi: कालबैसाखी का तांडव, आंधी-तूफान से ‌दिल्ली 10 डिग्री गिरा पारा, एसीपी ऑफिस में सो रहे दरोगा की मौत

Kalbaisakhi: मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो दिल्ली में कालबैसाखी तूफान के चलते आंधी-तूफान और बारिश हो रही है। बीती रात आंधी-तूफान के बीच गाजियाबाद में एसीपी दफ्तर की छत गिर गई। इसके मलबे में दबने से एक दरोगा की मौत हो गई।

नई दिल्लीMay 25, 2025 / 02:05 pm

Vishnu Bajpai

Kalbaisakhi: कालबैसाखी का तांडव, आंधी-तूफान से ‌दिल्ली 10 डिग्री गिरा पारा, एसीपी ऑफिस में सो रहे दरोगा की मौत

Kalbaisakhi: कालबैसाखी का तांडव, आंधी-तूफान से ‌दिल्ली 10 डिग्री गिरा पारा, एसीपी ऑफिस में सो रहे दरोगा की मौत

Kalbaisakhi: दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान और बारिश ने जमकर कहर बरपाया। इस दौरान जहां दिल्ली में तापमान 10 डिग्री नीचे आ गया। इससे भीषण गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली। वहीं आधी रात आए आंधी-तूफान में गाजियाबाद के एसीपी दफ्तर की छत गिर गई। इसके मलबे में दबने से एक दरोगा की मौत हो गई। दूसरी ओर भीषण आंधी-तूफान के बीच 17 अंतरराष्ट्रीय समेत 49 हवाई उड़ानें प्रभावित हुईं। दिल्ली हवाई अड्डे के सूत्रों की मानें तो इन सभी फ्लाइटों को डायवर्ट करना पड़ा।
दिल्ली के अलावा उत्तर-पश्चिम भारत के कई राज्यों में भी तेज बारिश और आंधियों का सिलसिला देखने को मिला। हालांकि मई महीने में ऐसे मौसम की उम्मीद लोगों को नहीं थी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह मौसमी गतिविधि ‘कालबैसाखी’ का प्रभाव हो सकती है। यह घटना प्री-मानसूनी काल में पश्चिमी भारत में देखने को मिलती है और अब इसका असर दिल्ली में भी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि कालबैसाखी वास्तव में है क्या?

क्या है कालबैसाखी या नॉरवेस्टर?

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि कालबैसाखी को अंग्रेज़ी में ‘नॉरवेस्टर’ भी कहा जाता है। पूर्वी भारत में अप्रैल से मई के बीच आने वाली एक तीव्र आंधी होती है। यह विशेष रूप से पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, झारखंड और बिहार जैसे राज्यों में देखी जाती है। इसका संबंध प्री-मानसून मौसम से होता है। ‘नॉरवेस्टर’ शब्द का मतलब उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाले तूफानी झोंकों से है। ‘कालबैसाखी’ इसका स्थानीय नाम है। जिसका शाब्दिक अर्थ बैसाख यानी अप्रैल-मई के महीने की आपदा है। नाम से ही इसकी तीव्रता और विनाशकारी स्वरूप का अनुमान लगाया जा सकता है।
Kalbaisakhi: कालबैसाखी का तांडव, आंधी-तूफान से ‌दिल्ली 10 डिग्री गिरा पारा, एसीपी ऑफिस में सो रहे दरोगा की मौत
कालबैसाखी का तांडव, आंधी-तूफान से ‌दिल्ली 10 डिग्री गिरा पारा, एसीपी ऑफिस में सो रहे दरोगा की मौत। (फोटो/सोशल मीडिया)

दिल्ली-एनसीआर में बारिश के पीछे कारण

रविवार को दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश का दौर जारी रहा। इस मौसम परिवर्तन को प्री-मानसून प्रणाली का हिस्सा माना जा रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस बारिश के पीछे एक साथ कई कारण सक्रिय थे। यह प्रणाली पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर से शुरू होकर दिल्ली-एनसीआर होते हुए उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों तक प्रभाव डालती है। यह एक प्रकार का पश्चिमी विक्षोभ है, जो भूमध्य सागर से उत्पन्न होकर उत्तर भारत की ओर बढ़ता है। यह कम दबाव का क्षेत्रीय तंत्र होता है। जो गरमी और नमी के साथ मिलकर तेज गरज और बारिश को जन्म देता है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आई अतिरिक्त नमी भी इस प्रणाली को बल देती है। जिसके परिणामस्वरूप दिल्ली-एनसीआर में अचानक भारी बारिश और आंधी का अनुभव होता है।
यह भी पढ़ें

दिल्ली में फिर बदला मौसम का मिजाज, आंधी-तूफान और बारिश का डबल IMD अलर्ट

17 अंतरराष्ट्रीय समेत 49 उड़ानें प्रभावित

दिल्ली में शनिवार रात तेज बारिश और गरज-चमक ने उड़ानों को प्रभावित किया। रात 11:30 बजे से सुबह 4 बजे के बीच खराब मौसम के चलते 49 उड़ानें डायवर्ट की गईं, जिनमें 17 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल थीं। दिल्ली एयरपोर्ट ने सुबह 6:50 बजे एडवायजरी जारी कर यात्रियों को नियमित अपडेट लेने की सलाह दी। एक्स (ट्विटर) पर एयरपोर्ट ने बताया कि ग्राउंड टीमें यात्रियों को सुविधा देने में जुटी हैं। इस दौरान तापमान में भारी गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के लोधी रोड क्षेत्र में रात 1:15 से 2:30 बजे के बीच हुई बारिश के कारण तापमान 31°C से गिरकर 22°C हो गया।

दिल्ली में भारी बारिश और तापमान में गिरावट

दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में शनिवार रात से भारी बारिश और आंधी-तूफान के कारण तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई। सफदरजंग, पालम, पूसा, प्रगति मैदान और लोधी रोड पर तापमान 31°C के आसपास से गिरकर 20-22°C तक पहुंच गया। बारिश के आंकड़ों के अनुसार, सफदरजंग में 81.4 मिमी, लोधी रोड पर 69.6 मिमी, पालम में 68.5 मिमी, रिज में 69.1 मिमी और आया नगर में 37.0 मिमी वर्षा हुई। इस दौरान दिल्‍ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया। एनसीआर और हरियाणा के झज्जर में भी तूफान और भारी बारिश से पेड़ गिरने की घटनाएं हुईं। इससे पहले भारत मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए रेड अलर्ट जारी किया था।

गाजियाबाद में एसीपी दफ्तर की छत गिरने से दरोगा की मौत

गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में रविवार तड़के तेज तूफान और भारी बारिश के कारण दिल्ली-सहारनपुर रोड स्थित इंद्रापुरी एसीपी ऑफिस की छत गिर गई। हादसे में ऑफिस में सो रहे 58 साल के सब-इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार मिश्रा की मलबे में दबकर मौत हो गई। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि सुबह बारिश रुकने पर जब पुलिसकर्मी ऑफिस पहुंचे तो घटना का पता चला। वीरेंद्र कुमार मिश्रा को अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वे मूल रूप से इटावा के निवासी थे और परिवार के साथ दिल्ली में रहते थे। घटना की सूचना परिजनों और वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है।

Hindi News / New Delhi / Kalbaisakhi: कालबैसाखी का तांडव, आंधी-तूफान से ‌दिल्ली 10 डिग्री गिरा पारा, एसीपी ऑफिस में सो रहे दरोगा की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो