परिवार से पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि सौरभ जब 13 साल का था, तब उसकी मुलाकात मुस्कान से हुई। पहले दोस्ती, फिर प्यार और शादी। चूंकि सौरभ का परिवार शादी के लिए राजी नहीं था। इसलिए सौरभ और मुस्कान तीन बार घर से भाग चुके थे। आखिरकार दोनों ने शादी कर ली। परिवार ने सौरभ की खुशी के लिए मुस्कान को अपना लिया। छह महीने ससुराल में रहने के बाद मुस्कान परिवार में झगड़ा करती थी। परिवार को जेल भिजवाने की धमकी देकर डराने धमकाने लगी। इस पर पिता ने घर से बेदखल कर दिया। सौरभ किराए पर मकान लेकर रहने लगा। सौरभ 2023 से नौकरी की वजह से विदेश में था। इस दौरान स्कूल के दोस्त रहे साहिल शुक्ला से मुस्कान की नजदीकी बढ़ गई। जो सौरभ की मौत का कारण बनी।
बड़े भाई राहुल के मुताबिक सौरभ मुस्कान को हर महीने 50 हजार रुपए भेजता था। सारी मागें पूरी करता था। मुस्कान का किसी लडक़े से प्रेम प्रसंग है, इसका पता चलने पर सौरभ ने बड़े भाई को बताया था। तब भाई ने मुस्कान को छोडकऱ घर लौटने की सलाह दी थी। सौरभ ने तलाक की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन मुस्कान तलाक नहीं देना चाहती थी। सौरभ भी मुस्कान से बहुत प्यार करता था, इसलिए उसने तलाक लेने का इरादा छोड़ दिया। 2023 में उसने मर्चेंट नेवी की अपनी जॉब छोड़ दी, लेकिन परिवार को इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया। इसके बाद वह लंदन की बेकरी में नौकरी करने लगा। सौरभ को उन्होंने चार मार्च के बाद कई मैसेज किए, उसका जवाब मुस्कान देती रही। मोबाइल पर स्टेटस लगाकर परिवार को गुमराह करती रही।