scriptशहरी सीमा के दायरे में जल्द आएंगे गांव की 25 काॅलोनियां, सर्वे में सामने आए आंकड़़े | 25 colonies of the village will soon come under the purview of urban limits, data revealed in the survey | Patrika News
समाचार

शहरी सीमा के दायरे में जल्द आएंगे गांव की 25 काॅलोनियां, सर्वे में सामने आए आंकड़़े

शहरी सीमा के दायरे में ग्रामीण क्षेत्र की 25 कॉलोनियां आएंगी। निगम की पहली बैठक के बाद प्रारंभिक सर्वे रिपोर्ट में फील्ड के अधिकारियों की डायरी में दर्ज हो गई हैं। सीमा विस्तार को लेकर पहली बैठक हो चुकी है। जल्द ही निगम के अफसर दूसरी बैठक में फील्ड के अधिकारियों के साथ सीमा विस्तार पर मंथन करेंगे। इस दौरान पहली बैठक में की गई चर्चा को आगे बढ़ाएंगे।

खंडवाMar 09, 2025 / 12:02 pm

Rajesh Patel

colonizer

नगर निगम की टीम बिना अनुमति कॉलोनी में काटे जा रहे प्लाट पर कार्रवाई का पंचनामा बनाया

नगरीय सीमा विस्तार को लेकर पहली बैठक हो चुकी है। दूसरी बैठक की कागजी कवायद जल्द रही हैै। इस बैठक में शासन की गाइड लाइन पर नगर की सीमा विस्तार की नए सिरे से रूपरेखा तैयार की जाएगी। पहली बैठक में चर्चा के अनुसार फील्ड की रिपोर्ट पर संकलन किया जा चुका है। दूसरी बैठक में रिपोर्ट के आधार पर ब्लू प्रिंट तैयार किया जाएगा।
शहरी सीमा के दायरे में ग्रामीण क्षेत्र की 25 कॉलोनियां आएंगी। निगम की पहली बैठक के बाद प्रारंभिक सर्वे रिपोर्ट में फील्ड के अधिकारियों की डायरी में दर्ज हो गई हैं। सीमा विस्तार को लेकर पहली बैठक हो चुकी है। जल्द ही निगम के अफसर दूसरी बैठक में फील्ड के अधिकारियों के साथ सीमा विस्तार पर मंथन करेंगे। इस दौरान पहली बैठक में की गई चर्चा को आगे बढ़ाएंगे।
नगरीय सीमा में शामिल करने का ब्लू प्रिंट तैयार किया

नगर निगम कार्यालय में उपायुक्त की अध्यक्षता में दो माह पहले सीमा विस्तार को लेकर पहली बैठक हुई थी। निगम अधिकारियों ने शासन की गाइड लाइन के तहत नगरीय सीमा के आस-पास ग्रामीण क्षेत्र में हाइवे और संपर्क मार्गों पर विकसित हो रहीं कॉलोनियों को नगरीय सीमा में शामिल करने का ब्लू प्रिंट तैयार किया है। पहली बैठक के बाद फील्ड के कर्मचारियों के प्रारंभिक सर्वे में इंदौर रोड, हरसूद, मूंदी मार्ग समेत शहर को जोडऩे वाले अन्य संपर्क मार्गों पर विकसित हो रहीं करीब 25 कॉलोनियां डायरी में दर्ज हैं। सबसे अधिक हरसूद और इंदौर मार्ग पर चिह्नित की गई हैं। इंदौर मार्ग पर इंदौर नाका से लेकर छैगांव देवी तक जगह-जगह कॉलोनियां विकसित की जा रही हैं। इस मार्ग पर 6-8 कॉलोनियां विकसित की जा रही हैं। रोड पर नहाल्दा तक 9-10 कॉलोनियां निर्माणाधीन हैं। सभी ग्रामीण क्षेत्र में आती हैं। मूंदी मार्ग पर भी शहर से पांच से दस किमी के दूसरे में 10-12 कॉलोनियां विकसित की जा रही हैं।
किसके दबाव में निगम नहीं दर्ज नहीं करा रहा एफआईआर

-निगम अवैध कॉलोनियों पर शिकंजा कसने कार्रवाई शुरू की है। आयुक्त ने कार्रवाई का नोडल उपायुक्त को बनाया है। उपायुक्त ने तीन कॉलोनियों को चिह्नित कर केस दर्ज कराने की कागजी प्रक्रिया शुरू की है। दो माह से अधिक समय बीत गए। कागजी प्रक्रिया पूरी हो गई है। बावजूद इसके निगम अवैध कॉलोनियों के संचालकों पर एफआईआर दर्ज नहीं करा सका है। हैरानी की बात तो यह कि आखिर निगम के अफसर किसके दबाव में आकर एफआईआर दर्ज नहीं करा रहे हैं। निगम ऑफिस से लेकर जोन कार्यालय कई कई चर्चाएं हैं। अधिकारियों की टेबल पर राजनीतिक रसूख की चर्चा है। कर्मचारियों की टेबल पर अफसर ही मामले को दबा रहे हैं। निगम की रिपोर्ट के अनुसार शोएब आलम, मोहम्मद रईस और मो कसाब अब्दुल सत्तर पर केस दर्ज कराने की कार्रवाई प्रस्तावित है।
नागचून में भी चिह्नित अवैध कॉलोनी

निगम की टीम ने नागचुन् रोड पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के समीप में भी अवैध कालोनी को चिह्नित किया है। इसका खसरा नंबर-369/9/1 है । भूमि स्वामी असरार अली कुर्बान अली द्वारा कृषि भूमि को भूखंडों में विभक्त कर भूमि पर सीसी रोड एवं नाली का निर्माण किया है। निगम ने पंद्रह दिन पहले स्थल पर निरीक्षण कर पंचनामा बनाकर इतिश्री कर लिया है। अभी तक जवाबदेही तय नहीं की गई है।
वर्जन… उपायुक्त, नगर निगम एसआर सिटोले का कहना है कि….अवैध कॉलोनाइजरों पर कार्रवाई की कागजी प्रकिया पूरी हो गई है। इस संबंध में निर्माण शाखा से विस्तृत जानकारी मांगी है। नगर सीमा विस्तार के मामले में दो माह पहले एक बैठक हुई है। दूसरी बैठक जल्द होगी। शासन की गाइड लाइन के तहत सीमा विस्तार की कागजी प्रकिया शुरू की जाएगी।-

Hindi News / News Bulletin / शहरी सीमा के दायरे में जल्द आएंगे गांव की 25 काॅलोनियां, सर्वे में सामने आए आंकड़़े

ट्रेंडिंग वीडियो