राज्य सरकार ने सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री रन्या राव के कथित तौर पर हवाई अड्डे से बिना जांच बाहर निकलने को लेकर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) स्तर के अधिकारी के खिलाफ जांच अतिरिक्त मुख्य सचिव को सौंपी है। विधानसभा में मामला उठने के बाद जांच के आदेश दिए गए। एक जांच रन्या के सौतेले पिता व डीजीपी के. रामचंद्र राव की भूमिका की होगी तो दूसरी हवाई अड्डे पर तैनात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी में लापरवाही की होगी।