scriptरंजिश के चलते दुकान में लगाई आग, लाखों रुपए के इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण जले | Accused of setting fire to the shop due to enmity, burning electronic equipment worth lakhs of rupees. Accused of setting fire to the shop due to enmity, burning electronic equipment worth lakhs of rupees. Accused of setting fire to the shop due to enmity, burning electronic equipment worth lakhs of rupees. | Patrika News
समाचार

रंजिश के चलते दुकान में लगाई आग, लाखों रुपए के इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण जले

पांच जनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज, किसी समय आरोपियों ने दुकान में कोई ज्वलशील पदार्थ डाल कर लगा दी आग, पांच लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान

हनुमानगढ़Mar 11, 2025 / 11:32 am

adrish khan

Accused of setting fire to a shop due to enmity and burning electronic equipment worth lakhs of rupees

Accused of setting fire to a shop due to enmity and burning electronic equipment worth lakhs of rupees

हनुमानगढ़. रंजिश के चलते दुकान में आग लगाकर लाखों रुपए के इलेक्ट्रोनिक्स उपकरणों को जलाने के आरोप में सोमवार को टाउन थाने में पांच जनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस के अनुसार राजेन्द्र ग्रोवर पुत्र मदनलाल ग्रोवर ने रिपोर्ट दी कि वह टाउन में आर्य समाज की दुकानों में पिछले 40 वर्षों से इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान कर रहा है। करीब 7-8 माह पहले उसके पास विरेन सोनी पुत्र सुभाष चन्द्र सोनी निवासी पारीक कॉलोनी, टाउन आया। उसने स्वयं को आर्य समाज मंदिर ट्रस्ट का कोषाध्यक्ष बताते हुए दुकानों का किराया मांगा। उसे बताया कि दिसम्बर 2024 तक का किराया दिया हुआ है। आरोपी नहीं माना तथा दस दिन में किराया नहीं देने पर नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। आर्य समाज मंदिर ट्रस्ट और आर्य समाज के बीच विवाद के चलते समाज के मुख्य भवन को पुलिस ने सीज कर अपने कब्जे में ले रखा है। आरोप है कि विरेन सोनी व उसका भाई प्रमोद सोनी, आर्य समाज मंदिर ट्रस्ट से जुड़े राजू वर्मा, नरेन्द्र तथा बलवन्तसिंह निडर उससे व्यक्तिगत रंजिश रखते हैं। रविवार दोपहर वह दुकान बंद कर चले गए। सोमवार सुबह जब दुकान खोली तो दुकान से धुएं का गुबार निकला। दुकान के पीछे बने स्टोर में रखे हुए एसी, फ्रिज, हीटर, गीजर आदि इलेक्ट्रोनिक्स का सामान जल कर खराब हो गया। करीब पांच लाख रुपए का नुकसान हुआ है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो पता चला कि रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे कैमरे बंद कर दिए गए। इसके बाद रात्रि को किसी समय आरोपियों ने दुकान में कोई ज्वलशील पदार्थ डाल कर आग लगा दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नशीली दवा तस्करी के दोषी दो जनों को 20 साल कारावास

हनुमानगढ़. नशीली दवा तस्करी के मामले में विशिष्ट न्यायालय एनडीपीएस प्रकरण हनुमानगढ़ ने सोमवार को दो जनों को दोषी करार दिया। दोनों को 20 साल कारावास तथा एक-एक लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना अदा नहीं करने पर दोनों को दो-दो वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। राज्य की ओर से विशिष्ट लोक अभियोजक सुरेन्द्र शर्मा ने पैरवी की।
प्रकरण के अनुसार तीन मार्च 2019 की रात्रि को गोलूवाला पुलिस ने रोही अयालकी स्थित एमओडी नहर की पुलिया पर नाकाबंदी की। इस दौरान बाइक सवार काशीराम पुत्र हनुमान प्रसाद निवासी चक 11 एमडब्ल्यूएम तथा उसके साथी प्रदीप कुमार पुत्र हरचंदराम निवासी चौहिलांवाली को पकड़ा। उनके कब्जे से नशे में इस्तेमाल होने वाली एनडीपीएस घटक के 5900 पारवॉरिन स्पॉस कैप्सूल मिले। आरोपियों के पास दवा भंडारण व परिवहन को लेकर कोई दस्तावेज नहीं मिले। इस पर दोनों को गिरफ्तार उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच कर दोनों के खिलाफ चालान पेश किया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोनों को दोषी करार देकर सजा सुनाई।

Hindi News / News Bulletin / रंजिश के चलते दुकान में लगाई आग, लाखों रुपए के इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण जले

ट्रेंडिंग वीडियो