scriptजागरुकता जरूरी और लालच से दूरी तो बच पाएंगे साइबर अपराध की आफत से | Patrika News
समाचार

जागरुकता जरूरी और लालच से दूरी तो बच पाएंगे साइबर अपराध की आफत से

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को पढ़ाया सुरक्षा व सावचेती का पाठ, मोबाइल फोन व सोशल मीडिया प्लेटफार्म के इस्तेमाल को लेकर बताई सावधानियां

हनुमानगढ़Feb 17, 2025 / 06:01 pm

adrish khan

Cyber ​​security experts taught students lessons on safety and caution

Cyber ​​security experts taught students lessons on safety and caution

हनुमानगढ़. साइबर अपराधों को लेकर सावचेती ही सुरक्षा सुनिश्चित करती है। साइबर सुरक्षा जागरुकता बेहद जरूरी है। साथ ही ठगों के लालच से दूरी व डरे बगैर सूझबूझ से काम लेना ही साइबर अपराधों की आफत से हमको बचा सकता है। राजस्थान पत्रिका के साइबर सुरक्षा को लेकर चल रहे अभियान साइबर सुरक्षा कवच के तहत आयोजित साइबर सुरक्षा जागरुकता शिविर में विशेषज्ञों ने यह बातें कही। अग्रवाल समाज समिति महिला इकाई के सहयोग से सरस्वती कन्या महाविद्यालय में आयोजित शिविर में साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ एवं साइबर सैल एसपी कार्यालय के प्रभारी वाहे गुरु सिंह तथा अभय कमांड के प्रभारी व साइबर सुरक्षा मामलों के जानकार डॉ. केन्द्रप्रताप ने छात्राओं को साइबर सुरक्षा व सावचेती का पाठ पढ़ाया। इससे पहले समिति की महिला इकाई अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, विधि मंत्री सरोज अग्रवाल, सचिव मोनिका जिंदल, सहसचिव मनीषा सिंगला, संगठन मंत्री वनिता सिंगला, सांस्कृतिक मंत्री रेखा बंसल, राज मित्तल, मीना गर्ग आदि ने अतिथि वक्ताओं का अभिनंदन किया।
साइबर सैल प्रभारी वाहे गुरु सिंह ने कहा कि साइबर ठग आपको विश्वास में लेकर, लालच देकर या डराकर ठगते हैं। यदि आप साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूक हैं और लालच में नहीं आते हैं तथा डरते नहीं हैं तो फिर आपको कोई नहीं ठग सकता। यह तीन ही तरीके हैं जिनके जरिए वे ठगते हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई प्रक्रिया पुलिस नहीं अपनाती है। यह पूर्णत: साइबर ठगों का गढ़ा हुआ शब्द है जिसके जाल में फंसा कर वे लोगों की मेहनत की कमाई ठगने का काम करते हैं।
डॉ. केंद्र प्रताप सिंह ने साइबर ठगी के तरीकों व उनसे बचने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विदेश या बाहर पढऩे गए परिवार के सदस्यों के फर्जी अपहरण आदि की धमकी देकर पैसों की मांग करने के ठगी के मामले निरंतर सामने आ रहे हैं। इसलिए सतर्क रहकर हम बच सकते हैं। डिजिटल साक्षरता बेहद जरूरी है। उन्होंने छात्राओं को किसी भी प्रकार की धमकी या ब्लैकमेलिंग की स्थिति में घबराने की बजाय अपने माता-पिता, शिक्षकों या पुलिस से तुरंत संपर्क करने की सीख दी। प्राचार्य डॉ. श्याम सुंदर उपाध्याय ने सबका आभार जताया।

साइबर सुरक्षा के सबक

  • यदि जरूरी ना हो तो मोबाइल फोन में अपनी लोकेशन ऑन नहीं रखनी चाहिए।
  • मोबाइल फोन का डाटा रात्रि के समय अवश्य बंद कर दे।
  • दिन में भी दो-तीन मोबाइल फोन का इंटरनेट ऑन-ऑफ किया जाए।
  • अज्ञात नम्बर से आई व्हाट्सएप कॉल असेप्ट करने से बचना चाहिए।
  • मोबाइल फोन कॉल पर किसी के भी कहने पर कोई एप, एनीडेस्क एप वगैरह डाउनलोड ना करें।
  • अपनी ई-मेल आईडी की सुरक्षा के लिए टू टाइप ऑफ वेरिफिकेशन सिस्टम चालू रखा जाए।
  • ई-मेल आईडी का रिकवरी मेल या फोन नम्बर कोई दूसरा रखा जाए। सेम फोन नम्बर या सेम ई-मेल आईडी कभी नहीं रखनी चाहिए ताकि जरूरत पडऩे पर डाटा पासवर्ड चेंज कर सेव किया जा सके।
  • पैसों के लेन-देन संबंधी फोन पे या किसी अन्य एप का फोरगेट पासवर्ड ओटीपी नम्बर सेम मोबाइल फोन पर नहीं रखा जाए

Hindi News / News Bulletin / जागरुकता जरूरी और लालच से दूरी तो बच पाएंगे साइबर अपराध की आफत से

ट्रेंडिंग वीडियो