Bhopal News: कोर्ट परिसर में युवक की पिटाई, लव जिहाद का आरोप
वायरल वीडियो में कुछ लोग पहले युवक से हाथापाई करते है, फिर लात मुक्के से पीटने लगते हैं। इस दौरान युवक ज़मीन पर गिर जाता है।
![](data:image/svg+xml,%3csvg%20xmlns=%27http://www.w3.org/2000/svg%27%20version=%271.1%27%20width=%27400%27%20height=%27266%27/%3e)
![](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fcms.patrika.com%2Fwp-content%2Fuploads%2F2025%2F02%2Fugc-8.jpg%3Ffit%3Dcover%2Cgravity%3Dauto%2Cquality%3D75&w=828&q=75)
Image Source (Pic: Patrika)
Bhopal News: राजधानी में लव जिहाद के आरोप में एक मुस्लिम युवक की कोर्ट परिसर में पिटाई का मामला सामने आया है। युवक हिंदू युवती से शादी के लिए कोर्ट आए थे। इस दौरान संस्कृति बचाओ मंच के लोग पहुंच कर युवक की बेरहमी से पिटाई करने लगे। इस वारदात का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग युवक को बेरहमी से जमीन पर गिराकर रहे हैं। वहीं मामले में पुलिस ने युवक-युवती हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।
बेरहमी से की युवक की पिटाई
वायरल वीडियो में कुछ लोग पहले युवक से हाथापाई करते है, फिर लात मुक्के से पीटने लगते हैं। इस दौरान युवक ज़मीन पर गिर जाता है। वहीं हमलावर सिर्फ यहीं नहीं रूकते है, बल्कि उसके चेहरे पर लात मारते हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को मेडिकल जांच के लिए ले भेज दिया। दूसरी ओर संस्कृति बचाओ मंच और दूसरे हिंदू संगठनों ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए युवक पर एमपी नगर थाने में केस दर्ज कराई है।
नरसिंहपुर का निवासी है शहजाद
जानकारी के अनुसार, युवक नरसिंहपुर का रहने वाला है। जिसका नाम शहजाद अहमद है जो पिपरिया की एक हिंदू लड़की से शादी करने भोपाल आया था। दोनों कोर्ट में शादी करने वाले थे। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि उसने लड़की को प्रेम में फंसाकर लाया था। उन्होंने बताया कि वकीलों से सूचना मिलने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। हिंदू संगठनों ने पुलिस से मांग की है कि युवक लव जिहाद के तहत केस दर्ज किया जाए।
Hindi News / News Bulletin / Bhopal News: कोर्ट परिसर में युवक की पिटाई, लव जिहाद का आरोप