लॉजिस्टिक्स सेक्टर को मिलेगा नया बल न्यू संजेली टर्मिनल डीएफसीसीआईएल का पनौली रेलखंड स्थित पहला निजी टर्मिनल है। लगभग 120 एकड़ में फैले इस टर्मिनल को विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। इसमें दो समर्पित रेल लाइनें, एक विद्युतीकृत बल्क कार्गो लाइन, इनलैंड कंटेनर डिपो, 6.5 लाख वर्ग फुट वेयरहाउस और गोदाम की सुविधा उपलब्ध है।
टर्मिनल की भौगोलिक स्थिति इसे पनोली जीआईडीसी, अंकलेश्वर, झगड़िया जैसे औद्योगिक क्षेत्रों और हजीरा, जेएनपीटी जैसे प्रमुख बंदरगाहों से जोड़ती है। यह नेशनल हाइवे-48 और नेशनल एक्सप्रेस-4 जैसे राष्ट्रीय राजमार्गों से भी सीधा जुड़ा हुआ है।
औद्योगिक विकास और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा इस टर्मिनल से माल परिवहन में टर्नअराउंड टाइम कम होगा, परिचालन लागत घटेगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। यह टर्मिनल मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट इकोसिस्टम को सशक्त बनाएगा और प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत इज ऑफ डुइंग बिजनेस को मजबूती देगा।