scriptडीडीआरसी : फिजियोथेरेपिस्ट, ईयर विशेषज्ञ, शिक्षक सामाजिक विभाग में पलट रहे फाइलें, दिव्यांगजनों को नहीं मिल रहीं सेवाएं, उपकरण ठीक कराने जा रहे इंदौर | DDRC's physiotherapist, ear specialist turning over files in the social department, dust gathered at the center, DDRC center could not be started in the district hospital even after five months, eight employees including officers, employees working in the social justice department magazine exposed | Patrika News
समाचार

डीडीआरसी : फिजियोथेरेपिस्ट, ईयर विशेषज्ञ, शिक्षक सामाजिक विभाग में पलट रहे फाइलें, दिव्यांगजनों को नहीं मिल रहीं सेवाएं, उपकरण ठीक कराने जा रहे इंदौर

जिला अस्पताल में पांच माह पहले डीडीआर केंद्र चालू करने के लिए बीस नंबर कक्ष अलाट है। इस केंद्र के प्रशासनिक अधिकारी स्वार्थिका मड़के, ईयर मोड तकनीकी विशेषज्ञ प्रकाश मोरधड़े दो दिन से अवकाश है। नियुक्ति दिनांक से आज तक सामाजिक न्याय विभाग में फाइलें पलट रहे। फिजियोथेरेपिस्ट निधि भी दिव्यांग जनों को सेवाएं देने की बजाए कार्यालय में कागजी प्रकिया में व्यस्त हैं। विशेष शिक्षक अशोक बारवेल भी सामाजिक न्याय विभाग कार्यालय में सेवाएं दे रहे हैं

खंडवाFeb 02, 2025 / 11:48 am

Rajesh Patel

DDRC

जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र चालू नहीं हुआ, अधिकारी कर्मचारी सामाजिक न्याय विभाग में पलट रहे फाइलें

केंद्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र ( डीडीआरसी ) में दिव्यांगों को सेवाएं नहीं मिल रहीं है। इतना ही नहीं केंद्र पर शासन से तैनात किए गए फिजियोथेरेपिस्ट, ईयर विशेषज्ञ, शिक्षक समेत अन्य कर्मचारी सामाजिक न्याय विभाग में पांच माह से फाइलें पलट रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारी सामाजिक न्याय विभाग की प्रभारी का कहना है कि केंद्र संचालित करने के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। उपकरण के लिए शासन स्तर पर क्रय की प्रकिया चल रही है।
कर्मचारी तैनात फिर भी नहीं मिल रही सेवाएं

केंद्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र ( डीडीआरसी ) में दिव्यांगों को सेवाएं नहीं मिल रहीं है। इतना ही नहीं केंद्र पर शासन से तैनात किए गए फिजियोथेरेपिस्ट, ईयर विशेषज्ञ, शिक्षक समेत अन्य कर्मचारी सामाजिक न्याय विभाग में पांच माह से फाइलें पलट रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारी सामाजिक न्याय विभाग की प्रभारी का कहना है कि केंद्र संचालित करने के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। उपकरण के लिए शासन स्तर पर क्रय की प्रकिया चल रही है।
सामाजिक न्याय विभाग में पलट रहे फाइलें
जिला अस्पताल में पांच माह पहले डीडीआर केंद्र चालू करने के लिए बीस नंबर कक्ष अलाट है। इस केंद्र के प्रशासनिक अधिकारी स्वार्थिका मड़के, ईयर मोड तकनीकी विशेषज्ञ प्रकाश मोरधड़े दो दिन से अवकाश है। नियुक्ति दिनांक से आज तक सामाजिक न्याय विभाग में फाइलें पलट रहे। फिजियोथेरेपिस्ट निधि भी दिव्यांग जनों को सेवाएं देने की बजाए कार्यालय में कागजी प्रकिया में व्यस्त हैं। विशेष शिक्षक अशोक बारवेल भी सामाजिक न्याय विभाग कार्यालय में सेवाएं दे रहे हैं। लेखापाल आशी गुप्ता नि : शक्त कल्याण शाखा का कार्य संभाल रहीं हैं। चौकीदार लव तंवर व चतुर्थश्रेणी राकेश मोरे सामाजिक न्याय विभाग में फाइलों में टैग लगाने के साथ बाबुओं की सेवा कर रहे हैं। सभी कर्मचारी संविदा पर नियुक्त किए गए हैं।
सितंबर माह से नियुक्त कर्मचारी रेगुलर कर रहे ड्यूटी

डीडीआरसी में शासन ने अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में कर्मचारियों की नियुक्त की है। एक सितंबर-2024 से अधिकारी व कर्मचारी केंद्र पर तैनात कर दिए गए हैं। प्रशासनिक अधिकारी स्वार्थिका मड़के, ईयर मोड तकनीकी विशेषज्ञ प्रकाश मोरधड़े, फिजियोथेरेपिस्ट निधि और विशेष शिक्षक अशोक बारवेल, लेखापाल आशि गुप्ता समेत चौकीदार लव तंवर व चतुर्थश्रेणी राकेश मोरे की नियुक्ति की गई है। सभी कर्मचारी संविदा पर नियुक्त किए गए हैं।
जमीन तक नहीं तलाश सके जिम्मेदार
जिला मुख्यालय पर डीडीआरसी केंद्र के लिए जिम्मेदार छह माह में जमीन तक नहीं तलाश सके। जबकि शहर में कई जगहों पर शासकीय भूमियों पर अतिक्रमण है। इसके बाद भी डीडीआरसी के लिए जमीन निर्धारित नहीं कर सके हैं।
डीडीआरसी पर दिव्यांगों मिली है ये सेवाएं

शिविर के तहत दिव्यांग व्यक्तियों का सर्वेक्षण और पहचान करना।
दिव्यांगों को प्रोत्साहित करना, दिव्यांगता से बचाव, जागररूकता कार्यक्रम ।

सहायक उपकरणों का आकलन करना, उपकरणों की मरम्मत ।
उपचारात्मक सेवाएं, व्यवसायिक उपचार, वाक उपचार आदि।

दिव्यांगता प्रमाण पत्र, बस पास और रियात दरों पर सुविधाएं प्रदान करना।
रोजगार के लिए बैंक या अन्य वित्तीय संस्थानों के माध्यम से ऋण व्यवस्था करना।

दिव्यांग व उनके अभिभावकों के साथ अन्य सदस्यों की काउंसलिंग करना।
दिव्यांगजनों को व्यवसायिक प्रशिक्षण आदि सेवाएं उपलब्ध करना।
शैक्षणिक प्रशिक्षण संस्थानों के लिए रैफरल सेवाएं दिलाना।

वर्जन…डिप्टी कलेक्टर…निकिता मंडलोई, शासन स्तर पर उपकरण का टेंडर हो रहा

केंद्र के लिए जमीन की भी तलाश की जा रही है। डीडीआरसी के कर्मचारी कार्यालय में कार्य कर रहे हैं। अस्पताल में केंद्र संचालित करने अभी उपकरण नहीं मिले हैं। शासन स्तर पर उपकरण के टेंडर की प्रक्रिया की जा रही है। उपकरण आने के बाद केंद्र चालू किया जाएगा।
वर्जन…डॉ अनिरूद्ध कौशल, सिविल सर्जनडीडीआरसी के लिए 20 नंबर कक्ष अलाट
-अस्पताल में कक्ष नंबर-20 डीडीआरसी के लिए अलाट है। रंगाई पुताई भी करा दी गई है। करीब चार माह पहले ही अलाट की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अभी चालू नहीं हुआ है। इसका संचालन सामाजिक न्याय विभाग को करना है।

Hindi News / News Bulletin / डीडीआरसी : फिजियोथेरेपिस्ट, ईयर विशेषज्ञ, शिक्षक सामाजिक विभाग में पलट रहे फाइलें, दिव्यांगजनों को नहीं मिल रहीं सेवाएं, उपकरण ठीक कराने जा रहे इंदौर

ट्रेंडिंग वीडियो