scriptराजनयिकों को बताया, आतंकवाद के खिलाफ क्या है भारत का ‘न्यू नॉर्मल’ | Patrika News
समाचार

राजनयिकों को बताया, आतंकवाद के खिलाफ क्या है भारत का ‘न्यू नॉर्मल’

ऑपरेशन सिंदूर: सेना ने 70 देशों के रक्षा अताशे को किया ब्रीफ नई दिल्ली. भारतीय सेना ने मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर 70 देशों के राजनयिकों को ब्रीफ किया और स्पष्ट किया कि अब आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति में ‘न्यू नॉर्मल’ क्या होगा, खासतौर पर उन आतंकी गुटों के खिलाफ जो पाकिस्तान […]

जयपुरMay 14, 2025 / 04:23 pm

Nitin Kumar

ऑपरेशन सिंदूर: सेना ने 70 देशों के रक्षा अताशे को किया ब्रीफ

नई दिल्ली. भारतीय सेना ने मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर 70 देशों के राजनयिकों को ब्रीफ किया और स्पष्ट किया कि अब आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति में ‘न्यू नॉर्मल’ क्या होगा, खासतौर पर उन आतंकी गुटों के खिलाफ जो पाकिस्तान में पनाह पाते रहे हैं।
मानेकशॉ सेंटर में डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा ने इन देशों के राजनयिकों (रक्षा अताशे या उनके प्रतिनिधियों) को ऑपरेशन की योजना, लक्ष्य चयन और निष्पादन की प्रक्रिया से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि 21 संभावित ठिकानों में से 9 आतंकी ठिकानों को विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर चुना गया था। जनरल राणा ने कहा कि यह कार्रवाई केवल सैन्य प्रतिक्रिया नहीं थी, बल्कि भारत-पाक संबंधों में नीति स्तर पर बदलाव को भी दर्शाती है। उन्होंने यह भी उजागर किया कि भारत विरोधी झूठे प्रचार अभियानों को कैसे रणनीतिक रूप से जवाब दिया गया, जिससे क्षेत्रीय शांति व स्थिरता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था। सोमवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की प्रतिबद्धता दोहराई थी। भारत के इस रुख को दुनिया भर में सुरक्षा और कूटनीतिक नीति के नए संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
चीन को बुलाया नहीं, तुर्की आया नहीं

स्पेशल ब्रीफिंग के लिए पाकिस्तान के ‘ऑल वेदर फ्रेंड’ चीन को नहीं बुलाया गया। पाकिस्तान के दूसरे खास दोस्त तुर्की के रक्षा अताशे को न्योता दिया गया था, लेकिन उसने पाकिस्तान के साथ दोस्ती निभाने को तरजीह दी और ब्रीफिंग से दूरी बनाई।

Hindi News / News Bulletin / राजनयिकों को बताया, आतंकवाद के खिलाफ क्या है भारत का ‘न्यू नॉर्मल’

ट्रेंडिंग वीडियो