scriptपहले परिजनों को भेजा फोन पर संदेश, फिर दुकानदार ने नहर में लगा दी छलांग | Patrika News
समाचार

पहले परिजनों को भेजा फोन पर संदेश, फिर दुकानदार ने नहर में लगा दी छलांग

डूबने से टाउन निवासी दुकानदार की मौत, मसीतांवाली हैड के पास की दुर्घटना, महिला पर ब्लैकमेलिंग का आरोप, तीन जनों पर आत्महत्या दुष्प्रेरण का मामला दर्ज

हनुमानगढ़Mar 01, 2025 / 11:38 am

adrish khan

First he sent a message to his family on phone, then the shopkeeper jumped into the canal

First he sent a message to his family on phone, then the shopkeeper jumped into the canal

हनुमानगढ़. पहले परिजनों को मोबाइल फोन पर संदेश भेजा कि नहर में गिर रहा हूं। इसके बाद नहर में छलांग लगाकर जान दे दी। टाउन निवासी दुकानदार ने टिब्बी थाना क्षेत्र स्थित इंदिरा गांधी नहर के मसीतांवाली हैड पर शुक्रवार को आत्महत्या की। पुलिस व परिजनों ने संदेश मिलने के कुछ समय बाद ही मौके पर पहुंच तलाश शुरू की। दुकानदार का शव नहर से बरामद कर लिया। इस संबंध में मृतक के पुत्र ने एक महिला सहित तीन जनों पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए आत्महत्या दुष्प्रेरण का मामला दर्ज कराया। टाउन पुलिस ने शनिवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार अनुराग स्वामी निवासी वार्ड 23 भभूतासिद्ध कॉलोनी टाउन ने रिपोर्ट दी कि उसके पिता ओमप्रकाश स्वामी टाउन में दुकान करते थे। उनको रामकुमार व उसकी पत्नी सुमन सहित कुल तीन जने कई दिनों से ब्लैकमेल कर रहे थे। इससे वे मानसिक रूप से परेशान थे। आरोपियों से तंग होकर उन्होंने नहर में डूबकर जान दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अज्ञात ने चुराई बाइक

हनुमानगढ़. जंक्शन की आरएचबी कॉलोनी से अज्ञात जना बाइक चुराकर ले गया। पुलिस के अनुसार राजकुमार पुत्र साधुराम धानका निवासी मीरा पार्क के पास आरएचबी कॉलोनी ने रिपोर्ट दी कि उसने 21 फरवरी की शाम अपनी बाइक आरजे 31 एसएफ 7893 घर के बाहर लॉक लगाकर खड़ी की थी। थोड़ी देर बाद संभाल की तो बाइक नहीं मिली। अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक चुरा ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नहर से शव बरामद, शरीर पर चोट के निशान

हनुमानगढ़. सदर थाना क्षेत्र स्थित एमएमके नहर से अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया। सदर पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि 29 एमएमके के पास एमएमके नहर में अज्ञात व्यक्ति का शव तैर रहा है। पुलिस ने शव को नहर से निकलवाया। शर्ट और जिंस पेंट पहने मृतक के मुंह पर चोट के निशान मिल हैं। उसके कपड़ों से कोई दस्तावेज नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। शव संगरिया की तरफ से भाखड़ा नहर से बहकर आया है। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है।

Hindi News / News Bulletin / पहले परिजनों को भेजा फोन पर संदेश, फिर दुकानदार ने नहर में लगा दी छलांग

ट्रेंडिंग वीडियो