अज्ञात ने चुराई बाइक
हनुमानगढ़. जंक्शन की आरएचबी कॉलोनी से अज्ञात जना बाइक चुराकर ले गया। पुलिस के अनुसार राजकुमार पुत्र साधुराम धानका निवासी मीरा पार्क के पास आरएचबी कॉलोनी ने रिपोर्ट दी कि उसने 21 फरवरी की शाम अपनी बाइक आरजे 31 एसएफ 7893 घर के बाहर लॉक लगाकर खड़ी की थी। थोड़ी देर बाद संभाल की तो बाइक नहीं मिली। अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक चुरा ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नहर से शव बरामद, शरीर पर चोट के निशान
हनुमानगढ़. सदर थाना क्षेत्र स्थित एमएमके नहर से अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया। सदर पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि 29 एमएमके के पास एमएमके नहर में अज्ञात व्यक्ति का शव तैर रहा है। पुलिस ने शव को नहर से निकलवाया। शर्ट और जिंस पेंट पहने मृतक के मुंह पर चोट के निशान मिल हैं। उसके कपड़ों से कोई दस्तावेज नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। शव संगरिया की तरफ से भाखड़ा नहर से बहकर आया है। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है।