scriptHoney Trap Row: कर्नाटक के निलंबित BJP MLA को मार्शल ने उठाकर किया बाहर, देखें वीडियो | Patrika News
समाचार

Honey Trap Row: कर्नाटक के निलंबित BJP MLA को मार्शल ने उठाकर किया बाहर, देखें वीडियो

Honey Trap Row: कर्नाटक विधानसभा से निलंबित बीजेपी विधायकों को सदन से बाहर निकालने के लिए मार्शलों की मदद लेनी पड़ा। मार्शलों ने चार विधायकों को कंधों पर उठाकर विधानसभा से बाहर निकाला।

Mar 21, 2025 / 06:37 pm

Shaitan Prajapat

Honey Trap Row: Suspended Karnataka BJP MLA was picked up and thrown out by marshals

कर्नाटक के निलंबित BJP MLA को मार्शल ने उठाकर किया बाहर

Honey Trap Row: कर्नाटक विधानसभा परिसर में शुक्रवार को नाटकीय दृश्य देखने को मिला। मंत्रियों समेत करीब 50 नेताओं के खिलाफ कथित हनी ट्रैप प्रयासों और सरकारी ठेकों में 4 प्रतिशत अल्पसंख्यक कोटा को लेकर हुए हंगामे के बाद 18 भाजपा विधायकों को निलंबित कर दिया गया। निलंबित बीजेपी विधायकों को सदन से बाहर निकालने के लिए मार्शलों की मदद लेनी पड़ा। मार्शलों ने चार विधायकों को कंधों पर उठाकर विधानसभा से बाहर निकाला। इस दौरान वे भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जाता है कि किस प्रकार ​निलंबित बीजेपी विधायकों को सदन से बाहर किया जा रहा है।

एन राजन्ना ने लगाया हनी ट्रैप में फंसाने का आरोप

कांग्रेस से आने वाले सहकारिता मंत्री के एन राजन्ना ने गुरुवार को विधानसभा को सूचित किया था कि उन्हें और विभिन्न दलों के कम से कम 50 अन्य राजनेताओं को हनी ट्रैप में फंसाने का प्रयास किया गया था। गृह मंत्री जी परमेश्वर ने सदन को आश्वासन दिया था कि मामले की जांच की जाएगी। वहीं, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी कहा कि सरकार उचित जांच करेगी और दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बीजेपी विधायकों ने वेल में आकर की नारेबाजी

शुक्रवार को जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तो विपक्षी भाजपा और जनता दल (सेक्युलर) के विधायक वेल में आकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान उन्होंने कॉम्पैक्ट डिस्क (सीडी) लहराई, जिसके बारे में उनका दावा था कि उसमें हनी ट्रैप के कई प्रयासों के सबूत हैं। भाजपा विधायक सुनील कुमार ने मांग की कि सिद्धारमैया राज्य बजट पर बहस का जवाब देने से पहले इस मुद्दे को संबोधित करें।
यह भी पढ़ें
-

कांग्रेस के इस नेता के बेटे भी हुए थे हनीट्रैप का शिकार, खुद किया खुलासा


सीएम सिद्धारमैया ने दिया जांच का आश्वासन

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि कानून के तहत दोषी लोगों को दंडित किया जाए। अगर राजन्ना ने शिकायत दर्ज की है, तो गृह मंत्री द्वारा आश्वासन दिए जाने के अनुसार उच्च स्तरीय जांच की जाएगी। इस आश्वासन के बाद मामले को फिर से उठाना अनावश्यक है।

Hindi News / News Bulletin / Honey Trap Row: कर्नाटक के निलंबित BJP MLA को मार्शल ने उठाकर किया बाहर, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो