scriptसिगडोला बड़ा गांव में गेहूं और प्याज की फसल की आड़ में अवैध अफीम खेती, पुलिस ने 2100 पौधे किए जब्त | Patrika News
समाचार

सिगडोला बड़ा गांव में गेहूं और प्याज की फसल की आड़ में अवैध अफीम खेती, पुलिस ने 2100 पौधे किए जब्त

नेछवा के सिगडोला गांव में एक आरोपी ने गेहूं और प्याज की फसल की आड़ में अवैध अफीम की फसल बो रखी थी। नेछवा थाना पुलिस ने करीब 2100 अवैध अफीम के हरे पौधे जब्त किए हैं।

सीकरMar 24, 2025 / 11:58 pm

Yadvendra Singh Rathore

सीकर. नेछवा के सिगडोला गांव में एक आरोपी ने गेहूं और प्याज की फसल की आड़ में अवैध अफीम की फसल बो रखी थी। नेछवा थाना पुलिस ने करीब 2100 अवैध अफीम के हरे पौधे जब्त किए हैं। अफीम की फसल लगभग पक चुकी थी और डोडे पूरी तरह से तैयार हो चुके थे। अफीम के पौधे व डोडों का कुल वजन करीब 187.94 किलो है। कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी सांवरमल मौके से फरार हो गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नेछवा थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नेछवा इलाके के सिगडोला बड़ा गांव में एक आरोपी ने अपने खेत में गेहूं व प्याज की फसल की आड़ में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से अफीम की खेती कर रखी है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया और सिगडोला गांव में सादा वर्दी में कुछ पुलिसकर्मियों को भेजा और सारी जानकारी लेकर टीम ने किसान के खेत में अचानक दबिश दी। खेत में पुलिस की दबिश की सूचना मिलते ही आरोपी सांवरमल जाट पुत्र सुरजाराम जाट निवासी सिगडोला बड़ा मौके से फरार हो गया। नेछवा थाना पुलिस ने आरोपी के खेत से गेहूं व प्याज की फसल के बीच में बोई हुई अफीम के पौधों की फसल को एक-एक कर उखाड़ा और उनका वजन करके फिर उसे नष्ट किया गया। पुलिस ने खेत से 2100 अफीम के हरे पौधे भी जब्त किए हैं। पौधों का वजन 187.94 किलोग्राम है।

अफीम की फसल पकने के कगार पर थी-

थानाधिकारी रामिकिशन यादव ने बताया कि अफीम के पौधों के डोडे तैयार हो चुके थे। आरोपी सांवरमल ने अफीम के डोडों के चीरे लगाकर दूध निकालता उससे पहले ही पुलिस ने कार्रवाई कर दी। खेत के पास ही आरोपी ने घर भी बना रखा है। हालांकि घर पर एक महिला के अलावा कोई नहीं मिला। आरोपी के पकड़ में आने के बाद ही पता चल पाएगा कि उसने अफीम की खेती का आइडिया कहां से लिया और इसके लिए बीज कहां से लाया।

Hindi News / News Bulletin / सिगडोला बड़ा गांव में गेहूं और प्याज की फसल की आड़ में अवैध अफीम खेती, पुलिस ने 2100 पौधे किए जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो