शासन और प्रशासन की ओर से इन सुविधाओं को जल्द से जल्द उपलब्ध करवाया जाए तो क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिल सकती है। विडबना तो यह कि लबे से मांग करने के बाद भी अभी तक न जनता क्लीनिक खोला जा रहा और ना ही पुलिस चौकी।
जनता क्लीनिक प्रस्तावित
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्षेत्र में जनता क्लीनिक खोला जाना प्रस्तावित है। इसके लिए विभाग के अधिकारी क्षेत्र में चिह्नित स्थान का निरीक्षण कर चुके हैं, लेकिन आमजन के स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधा को लेकर धरातल पर कुछ काम नहीं हुआ है। मौजूदा समय में क्षेत्रवासी तीन किलोमीटर दूर रोडवेज बस स्टैंड के पास शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या फिर पांच किलोमीटर दूर आकराभट्टा स्थित उप जिला अस्पताल में उपचार के लिए जाने को मजबूर है। सामान्य व मौसमी रोगों के उपचार के लिए इतनी दूर जाने में बुजुर्ग और दिव्यांगों को ज्यादा समस्या होती है।
चौकी के लिए जमीन आवंटित
गांधीनगर क्षेत्र के पूर्व और वर्तमान पार्षदों व स्थानीय रहवासियों ने क्षेत्र में अपराध की वारदातों पर पुता रोक के उद्देश्य से पुलिस चौकी खोलने की मांग करते रहे हैं। सीएलजी की बैठकों में यह मुद्दा कई बार उठ चुका है। नगरपालिका ने चौकी के लिए क्षेत्र की शिवाजी कॉलोनी में करीब सात साल पहले जमीन आवंटित कर पुलिस विभाग को सौंप दी है। इसके बावजूद अभी तक पुलिस चौकी नहीं खुल सकी है।
अस्थाई चौकी हुई थी स्थापित
गांधीनगर में पुलिस चौकी के लिए करीब 13 साल पहले भी राजस्थान पत्रिका ने अभियान के तहत सिलसिलेवार समाचार प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया था। तब तत्कालीन जिला पुलिस अधीक्षक लवली कटियार ने एक हैड कांस्टेबल व चार कांस्टेबल लगाकर अस्थाई पुलिस चौकी खोली थी। उनके तबादले के कुछ समय बाद अस्थाई चौकी बंद कर दी गई।
कई संस्थान व कॉलोनियां
क्षेत्र में निजी व सरकारी स्कूल, रेलवे डीजल शेड, आवासीय कॉलोनियां स्थित है। क्षेत्र से सटकर शहर का पहला अर्बुदा औद्यागिक क्षेत्र है, जहां कई इकाइयां संचालित है। नजदीक से नेशनल हाइवे-27 गुजर रहा है। गांधीनगर से सटे चांदमारी क्षेत्र में एक दर्जन कॉलोनियां है। ऐसे में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र व पुलिस चौकी खुलने से क्षेत्र में चिकित्सा और सुरक्षा का तंत्र सुदृढ़ होगा। हजारों लोग लाभान्वित होंगे। गांधीनगर क्षेत्र के प्रेमनगर में सालों से खाली पड़े सरकारी स्कूल भवन का पालिका की ओर से शीघ्र नवीनीकरण करवाया जाएगा। जिसमें जनता क्लीनिक खोला जाएगा। चिकित्सा विभाग की टीम इस भवन का निरीक्षण कर चुकी है। पुलिस चौकी के लिए उन्होंने एसपी से बात की थी। पुलिसकर्मियों की कमी से यह संभव नहीं हो पा रहा। फिर भी प्रयास करेंगे।
मगनदान चारण, पालिकाध्यक्ष, आबूरोड स्वास्थ्य केंद्र के लिए पालिकाध्यक्ष व चिकित्सा विभाग की टीम के साथ प्रेम नगर में खाली स्कूल भवन का निरीक्षण किया था। स्वास्थ्य केंद्र खुलने से क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। चौकी का मामला अटका हुआ है।
अर्जुनसिंह, पार्षद, वार्ड-27 गांधीनगर में स्वास्थ्य केंद्र खोलने के लिए पूर्व मुयमंत्री अशोक गहलोत को भी अवगत करवाया था। केंद्र खोलने के आदेश भी आ चुके हैं। पूर्व में अस्थाई पुलिस चौकी भी खोली थी। पालिका ने चौकी के लिए जमीन भी आवंटित की है।
शमशाद अली अब्बासी, पार्षद, वार्ड-26