मुरैना में दो पक्षों के बीच तनाव, आम्बेडकर जयंती पर DJ बजाने के विवाद में फायरिंग, 1 की मौत दो गंभीर
MP News : अंबेडकर जयंती पर निकले चल समारोह के दौरान डीजे बजाने की बात पर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। बात इतना बिगड़ी कि, एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं। घटना के बाद से इलाके में तनाव है।
MP News :मध्य प्रदेश के मुरैना में अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित चल समारोह के दौरान डीजे बजाने की बात पर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप धारण कर लिया। बात इतना बढ़ी कि, दोनों पक्षों के बीछ शुरु हुई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो घायल हुए हैं। घायलों में से भी एक को नाजुक हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। फिलहाल, घटना के अगले दिन मंगलवार को भी शहर के बड़े इलाके में तनाव के हालात हैं। हालात संभालने के लिए भारी पुलिसबल शहर में तैनात किया गया है।
बता दें कि, ये पूरा घटनाक्रम जिले के सिविल थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले हिंगोना गांव में घटा है, जहां बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जयंती पर चल समारोह निकालने के दौरान जाटव और गुर्जर समाज के लोगों के बीच जमकर विवाद हो गया। आरोप है कि, दोनों पक्षों के बीच देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि, गुर्जर समाज के लोगों ने दनादन फायरिंग शुरु कर दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं। वहीं, गंभीर रूप से घायल रानू दौनेरिया मुरैना जिला अस्पताल से बेहतर इलाजे के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है।
घटना के बाद जाटव समाज के लोगों में खासा आक्रोश है। लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामें पर उतर आए। लोगों ने सड़क पर शव रखकर हंगामा करने लगे, जिसके चलते एक बार फिर इलाके में तनाव के हालात बन गए। इधर, मौके पर पहुंची पुलिस देर रात तक पीड़ित पक्ष को समझाने का प्रयास करती रही, लेकिन वो शव उठाने नहीं दे रहे। फायरिंग करने वाले आरोपी मौके से फरार हैं तो वहीं जाटव समाज आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई करने की मांग पर अड़ गए। हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने पीड़ित पक्ष को समझा बुझाकर प्रदर्शन से हटाया। फिलहाल, क्षेत्र में हालात सामान्य हैं। लेकिन, एहतियात के तौर पर क्षेत्र में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।
घटना से पहले आंबेडकर चल समारोह को लेकर विवाद हुआ था, इसलिए मामले ने अधिक तूल पकड़ा है। हालात को नियंत्रित करने के लिए देर रात से ही सिविल लाइन थाने के अलावा, स्टेशन रोड, सिटी कोतवाली, अंबाह, दिमनी, चिन्नौंनी, नूराबाद सहित जिले भर के थानों से पुलिस फोर्स मौके पर तैनात है। वहीं, घटना के बाद से मौके पर भीम आर्मी और जाटव समाज के नेता भी मौजूद हैं। फिलहाल, पुलिस प्रशासन द्वारा हालात पर नजर रखी जा रही है।
Hindi News / News Bulletin / मुरैना में दो पक्षों के बीच तनाव, आम्बेडकर जयंती पर DJ बजाने के विवाद में फायरिंग, 1 की मौत दो गंभीर