scriptरात में मुंह पर कपड़ा बांध आया हमलावर, पिता को कुल्हाड़ी से काटकर मारा, पुत्र जख्मी | Patrika News
समाचार

रात में मुंह पर कपड़ा बांध आया हमलावर, पिता को कुल्हाड़ी से काटकर मारा, पुत्र जख्मी

भादरा तहसील के गोगामेड़ी थाना क्षेत्र के चक 4 एमएचआर सरदारगढिय़ा में वारदात, अज्ञात हमलावर की अब तक नहीं हो सकी है पहचान, पुलिस हत्या के कारणों को लेकर पड़ताल में जुटी

हनुमानगढ़Mar 09, 2025 / 12:33 pm

adrish khan

The attacker came at night with a cloth over his face, killed the father with an axe, the son was injured

The attacker came at night with a cloth over his face, killed the father with an axe, the son was injured

हनुमानगढ़. रात के अंधेरे में मुंह पर कपड़ा बांधकर अज्ञात हमलावर आया। घर के बाहर सो रहे प्रौढ़ की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद कमरे में सो रहे उसके पुत्र पर भी कुल्हाड़ी से वारकर घायल कर दिया। भादरा के निकटवर्ती गोगामेड़ी थाना क्षेत्र के गांव चक 4 एमएसआर सरदारगढिय़ा में रविवार तडक़े इस वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अब तक अज्ञात हमलावर का कोई सुराग नहीं लग सका है। जख्मी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार गांव चक 4 एमएसआर सरदारगढिय़ा में रविवार तडक़े करीब चार बजे अज्ञात व्यक्ति धारदार कुल्हाड़ी लेकर दलवीर बेनीवाल (58) के घर में घुसा। बाहर चारपाई पर सो रहे दलवीर बेनीवाल की कनपटी पर कुल्हाड़ी से वारकर उसकी नींद में ही हत्या कर दी। फिर अज्ञात हत्यारा मकान के कमरे में घुसा। वहां दलवीर बेनीवाल का पुत्र संजय सो रहा था। मगर हमलावर की आहट से उसकी नींद खुल गई। इस पर हमलावर ने कुल्हाड़ी से उसके पैर पर वार कर जख्मी कर दिया। इसके बाद संजय ने खड़े होकर कुल्हाड़ी तथा हत्यारे को पकडऩे का प्रयास किया। मगर वह फरार होने में कामयाब रहा। उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। वारदात की सूचना मिलने पर नोहर एएसपी राज कंवर, डीएसपी भादरा संजीव कटेवा तथा गोगामेड़ी व भिरानी एसएचओ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर डॉक स्कवॉयड भी बुलाई। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच करने में जुटी हुई है। प्रथमदृष्ट्या मामला रंजिश में हत्या का प्रतीत हो रहा है।

चोरी किए गए नौ बाइक व छह मोबाइल फोन सहित युवक को दबोचा

हनुमानगढ़. टाउन पुलिस ने बाइक चोरी का भंडाफोड़ करते हुए एक जने को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चोरी किए गए नौ बाइक तथा छह मोबाइल फोन जब्त किए गए। पुलिस के अनुसार चार मार्च को हरीश कुमार पुत्र अमीलाल मेघवाल निवासी वार्ड 12 जोड़किया ने बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया था। उसने रिपोर्ट दी थी कि 26 फरवरी को उसने अपनी बाइक जिला चिकित्सालय की पार्किंग में लॉक लगाकर खड़ी की थी। वहां से अज्ञात व्यक्ति बाइक चुराकर ले गया। मामला दर्ज कर जांच सउनि राजवीर सिंह को सौंपी गई।
एसपी अरशद अली ने थाना प्रभारी हनुमानाराम बिश्नोई के नेतृत्व में टीम गठित कर शीघ्र मामले का खुलासा करने का निर्देश दिया। पुलिस टीम ने पड़ताल शुरू की तथा कैमरे की फुटेज वगैरह जांच कर आरोपी की पहचान राजब अली पुत्र इलियास खान निवासी वार्ड चार, पीरकामडिय़ा पीएस टिब्बी हाल वार्ड 38 रूपनगर के रूप में हुई। पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर चोरीशुदा कुल नौ बाइक तथा छह मोबाइल फोन बरामद किए। उसके खिलाफ पहले से विभिन्न थानों में बाइक चोरी आदि के मामले दर्ज हैं।

Hindi News / News Bulletin / रात में मुंह पर कपड़ा बांध आया हमलावर, पिता को कुल्हाड़ी से काटकर मारा, पुत्र जख्मी

ट्रेंडिंग वीडियो