छत्तीसगढ़ के 100 से ज्यादा कलाकारों को मौका रायपुर के लाइन प्रोड्यूसर अमित जैन और मंगल क्षत्रिय ने बताया कि सीरीज में 100 से अधिक जूनियर आर्टिस्ट छत्तीसगढ़ से लिए गए हैं। इन कलाकारों में किशोर मंडल, हेमंत निषाद, नमित साहू, देवेंद्र पांडे, राज बौनिक, विनायक अग्रवाल, अनिता उपाध्याय, हरजिंदर मोतिया, भुनेश्वर साहू, लोकेश पटेल, यश मल्लो, अमर लाल वर्मा, मंदीरा नायक, राजेश भगत, स्मिता, गंगाबाई, राजबाई, कुशाल तिवारी, गुलापा, तान्या, शिखा, हेमिन, दिलेश्वरी, नीरज उके, मनीष, रवि ठाकुर, अविनाश पांडे, प्रेमा, फुलारी, रमेश बघेल, गौराराम छोटा, अमूल्यनिधि मिश्रा और कई अन्य नाम शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ ओटीटी की पसंदीदा लोकेशन इससे पहले भी कई चर्चित वेब सीरीज की शूटिंग छत्तीसगढ़ में हो चुकी है। इनमें जहानाबाद, द ग्रेट इंडियन मर्डर और मिसेज फलानी जैसी सीरीज शामिल हैं। ‘ग्राम चिकित्सालय’ इस क्रम में नया नाम जुडऩे जा रहा है, जिसकी स्ट्रीमिंग ९ मई को होगी।