scriptछत्तीसगढ़ के इस गांव में हुई है ‘ग्राम चिकित्सालय’ की शूटिंग | The shooting of 'Gram Chikitsalaya' was done in this village of ChhattisgarhThe shooting of 'Gram Chikitsalaya' was done in this village of Chhattisgarh | Patrika News
समाचार

छत्तीसगढ़ के इस गांव में हुई है ‘ग्राम चिकित्सालय’ की शूटिंग

रायपुर के लाइन प्रोड्यूसर अमित जैन और मंगल क्षत्रिय ने बताया कि सीरीज में 100 से अधिक जूनियर आर्टिस्ट छत्तीसगढ़ से लिए गए हैं।

रायपुरMay 01, 2025 / 10:46 pm

Tabir Hussain

टीवीएफ की नई सीरीज ‘ग्राम चिकित्सालय’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। गांव भटकंडी की पृष्ठभूमि पर बनी यह सीरीज ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था, डॉक्टर की दुविधाओं और गांव के सामाजिक ताने-बाने को हल्के-फुल्के लेकिन गहरे अंदाज में दर्शाती है। खास बात यह है कि इसकी शूटिंग पूरी तरह छत्तीसगढ़ में हुई है। डोंगरगढ़ (गोटिया गांव) में 27 दिन, बेमेतरा में 4 दिन, रायपुर में 1 दिन और मुंबई में केवल 1 दिन। सीरीज में अमोल पाराशर डॉ. प्रभात की भूमिका में हैं, जो एक योग्य लेकिन असहज ग्रामीण डॉक्टर की कहानी को सामने लाते हैं। उनके साथ विनय पाठक लोकल एडमिनिस्ट्रेशन की भूमिका निभा रहे हैं। अन्य प्रमुख कलाकारों में आकांक्षा रंजन कपूर, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा और गरिमा विक्रांत सिंह शामिल हैं। डायरेक्शन राहुल पांडे ने किया है, प्रोड्यूसर दीपक कुमार मिश्रा हैं, और स्क्रिप्ट वैभव सुमन और श्रेया श्रीवास्तव ने लिखी है।
छत्तीसगढ़ के 100 से ज्यादा कलाकारों को मौका

रायपुर के लाइन प्रोड्यूसर अमित जैन और मंगल क्षत्रिय ने बताया कि सीरीज में 100 से अधिक जूनियर आर्टिस्ट छत्तीसगढ़ से लिए गए हैं। इन कलाकारों में किशोर मंडल, हेमंत निषाद, नमित साहू, देवेंद्र पांडे, राज बौनिक, विनायक अग्रवाल, अनिता उपाध्याय, हरजिंदर मोतिया, भुनेश्वर साहू, लोकेश पटेल, यश मल्लो, अमर लाल वर्मा, मंदीरा नायक, राजेश भगत, स्मिता, गंगाबाई, राजबाई, कुशाल तिवारी, गुलापा, तान्या, शिखा, हेमिन, दिलेश्वरी, नीरज उके, मनीष, रवि ठाकुर, अविनाश पांडे, प्रेमा, फुलारी, रमेश बघेल, गौराराम छोटा, अमूल्यनिधि मिश्रा और कई अन्य नाम शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ ओटीटी की पसंदीदा लोकेशन

इससे पहले भी कई चर्चित वेब सीरीज की शूटिंग छत्तीसगढ़ में हो चुकी है। इनमें जहानाबाद, द ग्रेट इंडियन मर्डर और मिसेज फलानी जैसी सीरीज शामिल हैं। ‘ग्राम चिकित्सालय’ इस क्रम में नया नाम जुडऩे जा रहा है, जिसकी स्ट्रीमिंग ९ मई को होगी।

Hindi News / News Bulletin / छत्तीसगढ़ के इस गांव में हुई है ‘ग्राम चिकित्सालय’ की शूटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो