मिट्टी लदे डंपर ने ई रिक्शा को मारा टक्कर, एक की मौत
जानकारी के मुताबिक जवाहर प्रसाद गोरखपुर से ई रिक्शा से घर लौट रहे थे। उनके साथ एक अन्य सवारी भी थी। वे सोनबरसा गांव के पास पहुंचे ही थे कि मिट्टी लादकर आ रहे एक डंपर ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में जवाहर की मौके पर ही मौत हो गई। घायल महराजगंज के पनियरा निवासी शेष कपूर को इलाज के लिए जंगल कौड़िया सीएचसी ले जाया गया। वहां से बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।
आक्रोशित लोगों ने डंपर में की तोड़फोड़
इस दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और डंपर में तोड़फोड़ की। इस दौरान भीड़ ने तीन डंपर में तोड़फोड़ भी की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को किसी तरह शांत कराया। जिस डंपर से दुर्घटना हुई उसका चालक फरार होने में कामयाब हो गया। सीओ कैंपियरगंज गौरव त्रिपाठी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। ग्रामीणों को समझाकर हटा दिया गया है। दुर्घटना के बाद आक्रोशित भीड़ में लोगों को चिन्हित कर कारवाई की जाएगी।