scriptगेटमैन से अभद्र व्यवहार करने के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार | Patrika News
समाचार

गेटमैन से अभद्र व्यवहार करने के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार

गेटमैन से अभद्र व्यवहार करने के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार किया गया। आरपीएफ व पुलिस की कार्रवाई प्रारंभ की है।

अहमदाबादMay 17, 2025 / 09:55 pm

Pushpendra Rajput

RPF arrested accused

भावनगर में आरपीएफ ने गेटमैन से अभद्र व्यवहार करने के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार किया।

पालीताणा-सीहोर रेल मार्ग के समपार फाटक पर गेटमैन से अभद्र व्यवहार करने के आरोप में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और स्थानीय पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार, गेटमैन ने पैसेंजर ट्रेन संख्या 59269 के गुजरने के लिए फाटक बंद की। इसके कुछ ही देर बाद बाइक सवार तीन युवक गेट खोलने की जिद करने लगे। गेटमैन ने समझाया कि ट्रेन आने वाली है, ट्रेन निकलने के बाद ही गेट खोला जा सकता है। तीनों युवक अभद्र व्यवहार करने लगे और गेट के नीचे से बाइक निकालने लगे।
गेटमैन ने उन्हें सावधान किया कि इस हरकत से दुर्घटना हो सकती है और यात्रियों की जान खतरे में पड़ सकती है, लेकिन वे नहीं माने। बाइक निकालने के बाद युवक ड्यूटी रूम की ओर लौटे और गेटमैन से झगड़ा करने लगे, जिससे ड्यूटी में बाधा उत्पन्न हुई।
गेट पर मौजूद कुछ स्थानीय नागरिकों ने बचाव किया, इसके बाद तीनों युवक कनाड गांव की ओर चले गए। सूचना मिलते ही आरपीएफ निरीक्षक कपिल कुमार चौहान ने सीहोर थाने के पुलिस निरीक्षक बी.डी. जाडेजा से संपर्क कर कार्रवाई शुरू करवाई। बाद में सहायक उप निरीक्षक मुकेश कुमार मीना व टीम की मदद से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें ब्रिजराज सिंह गोहिल (29), शिवराज सिंह (28) और क्षत्रपाल सिंह (23) शामिल हैं। इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। निरीक्षक कपिल चौहान के अनुसार तीनों आरोपी आदतन अपराधी हैं। रेलवे प्रशासन ने इस घटना को गंभीर मानते हुए आरोपियों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Hindi News / News Bulletin / गेटमैन से अभद्र व्यवहार करने के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो