scriptबुंदेलखंड के केदारनाथ जटाशंकर धाम में शिवरात्रि पर 2 लाख श्रद्धालु जुटे, तैयारियां पूरी | Two lakh devotees will gather at Jatashankar Dham, Kedarnath in Bundelkhand on Shivratri, preparations complete | Patrika News
समाचार

बुंदेलखंड के केदारनाथ जटाशंकर धाम में शिवरात्रि पर 2 लाख श्रद्धालु जुटे, तैयारियां पूरी

शिव और पार्वती के विवाह महोत्सव की खुशी में लोकन्यास श्री जटाशंकर धाम प्रबंधन ने पूरे शिव धाम को आकर्षक तरीके से सजाया है।श्रद्धालुओं के लिए बरा पाक प्रसादी और विशेष बुंदेली व्यंजन भी उपलब्ध रहेंगे।

छतरपुरFeb 26, 2025 / 12:55 pm

Dharmendra Singh

jatashankar

जटाशंकर धाम

छतरपुर. बुंदेलखंड के केदारनाथ कहे जाने वाले श्री जटाशंकर धाम में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इसे श्री जटाशंकर धाम महोत्सव के रूप में मनाने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। इस दिन लगभग डेढ़ से 2 लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।


बुंदेली व्यंजन भी उपलब्ध रहेंगे


शिव और पार्वती के विवाह महोत्सव की खुशी में लोकन्यास श्री जटाशंकर धाम प्रबंधन ने पूरे शिव धाम को आकर्षक तरीके से सजाया है। बसंत पंचमी के दिन माता पार्वती की लग्न पत्रिका वैदिक मंत्रों के साथ लिखी गई थी और अब 24 फरवरी को मंडप की रस्म और 25 फरवरी को मायना की रस्म पूरी हो चुकी है। श्रद्धालुओं के लिए बरा पाक प्रसादी और विशेष बुंदेली व्यंजन भी उपलब्ध रहेंगे।


ट्रस्ट के अरविंद अग्रवाल ने बताया कि, 26 फरवरी को दोपहर लगभग 2 बजे, ग्राम चांदा के स्कूल के पास से बारात का आयोजन होगा। बग्घी पर साधु संत और भगवान के स्वरूप विराजमान होंगे। सनातन धर्म की ध्वज पताका लेकर आधा दर्जन श्रद्धालु घोड़े पर सवार होंगे। बारात में भक्ति नृत्य की प्रस्तुति कानपुर की रिंकू निषाद जागरण पार्टी द्वारा दी जाएगी। बारात के शिव धाम पहुंचने के बाद, बड़े महादेव के समीप मंच पर भक्ति नृत्य की प्रस्तुति होगी, उसके बाद मंदिर में जलाभिषेक और दूल्हा रूप में भगवान श्री जटाशंकर का श्रृंगार होगा। अन्य विवाह रस्मों के साथ पांव पखराई की रस्म भी मंदिर में संपन्न होगी। पूजन और आरती के बाद अखंड ज्योति और गंगा आरती होगी।

मंचीय कार्यक्रमों में विशेष आकर्षण



इस बार मंचीय कार्यक्रमों में विशेष आकर्षण होगा। छह कार्यक्रमों की प्रस्तुति एक साथ होगी, जिसमें बधाई नृत्य, आल्हा, नाटिका और अन्य लोक कला प्रस्तुतियाँ शामिल हैं। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। बुंदेली लोक कलाकार कविता शर्मा, संतोष वासुदेव और अन्य कलाकार अपने-अपने कार्यक्रमों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। शिवरात्रि की यह महाआत्मीय धारा निश्चित ही क्षेत्रीय धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को और मजबूत करेगी।



इधर, खजुराहो के मतंगेश्वर में बारात की तैयारी पूरी


विश्व प्रसिद्ध खजुराहो में इस बार शिवरात्रि के अवसर पर विशेष धूमधाम से मतंगेश्वर महादेव की बारात सजाई जाएगी। शिवरात्रि के लिए मंदिर परिसर में तैयारियां पूरी हो गई हैं। शहरभर में उत्सव का माहौल है और श्रद्धालु इस पर्व को लेकर खासा उत्साहित हैं। विशेष पूजा-अर्चना और भव्य आयोजन होंगे। मतंगेश्वर महादेव की बारात की शोभायात्रा का आयोजन होगा, जिसे लेकर मंदिर प्रशासन और स्थानीय श्रद्धालु बहुत ही धूमधाम से तैयारियां की हैं। मंदिर परिसर को सजाया जा रहा है और विशेष रूप से महादेव की सवारी के लिए एक भव्य रथ तैयार किया गया है। रथ पर भगवान शिव की भव्य प्रतिमा को रखा जाएगा और श्रद्धालु उस रथ के पीछे चलते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। श्रद्धालु इस बारात में भाग लेने के लिए सुबह से ही मंदिर पहुंचना शुरू कर देंगे। रथ के साथ संगीत, शंख ध्वनि, नगाड़ों की आवाज़, और शिव भजन गाए जाएंगे, जिससे माहौल और भी भक्तिमय हो जाएगा।

Hindi News / News Bulletin / बुंदेलखंड के केदारनाथ जटाशंकर धाम में शिवरात्रि पर 2 लाख श्रद्धालु जुटे, तैयारियां पूरी

ट्रेंडिंग वीडियो