scriptरेलवे स्टेशन पर ठंडे पानी के नाम पर वेंडर कर रहे अपनी जेब गरम | Patrika News
समाचार

रेलवे स्टेशन पर ठंडे पानी के नाम पर वेंडर कर रहे अपनी जेब गरम

पंद्रह की बजाए यात्रियों से पानी की बोतल के ले रहे बीस रुपए, अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान

सागरApr 19, 2025 / 12:08 pm

sachendra tiwari

Vendors are warming their pockets in the name of cold water at the railway station

यात्री ने महंगे दामों पर खरीदी कोल्ड ड्रिंक

बीना. रेलवे स्टेशन पर स्टाल संचालकों की दबंगई से यात्री परेशान हैं। स्टाल पर बिकने वाली वस्तुओं के दाम उनकी मर्जी से तय होते हैं। स्टेशन पर पंद्रह रुपए वाली पानी की बोतल बीस रुपए की कीमत पर बिकती है। ठंडा करने के नाम पर यात्रियों से पांच रुपए अधिक लेना उनकी आदत में शुमार है।
यात्रा की तकलीफों से जूझते यात्री उनसे उलझने के बजाय खामोश रहना ही बेहतर समझते हैं। यही स्थिति अन्य वस्तुओं के लेनदेन में भी चलती है। यह सारा खेल जीआरपी और आरपीएफ की शह पर चलता है। पंजीयन के समय एग्रीमेंट में रेलवे की सभी शर्तों को मानना जरूरी होता है, उसमें स्टाल पर रेट लिस्ट लगाना प्रमुख शर्त होती है। स्टाल संचालक उसे पूरा करने का वादा भी करते हैं, लेकिन मनमानी कीमत वसूलने के लिए उसे अमल में नहीं लाते। हद तो यह है कि निरीक्षण के दौरान आला अधिकारी भी डांट फटकार कर दिखावे की कार्रवाई पूरी कर लेते हैं। शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर चार व पांच नंबर प्लेटफॉर्म के बीच में स्थित स्टाल पर यात्री से ठंडे पानी की बोतल के 15 की बजाय बीस रुपए व कोल्ड ड्रिंक की बोतल के चालीस की बजाय 45 रुपए लिए गए। अहमदाबाद से प्रयागराज की यात्रा कर रहे यात्री इंद्रेश आदिवासी ने बताया कि उसकी बहन की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई है, जिससे वह साबरमति एक्सप्रेस बीना तक पहुंचा। घंटों परेशानी के बीच पत्नी बच्चों के साथ यात्रा करने के बाद जब वह स्टेशन पर उतरा तो उसने स्टाल से पानी की बोतल खरीदी जो उसे पंद्रह की बजाए बीस रुपए में दी व कोल्ड ड्रिंक की बोतल के चालीस की जगह 45 रुपए लिए। इसी प्रकार अशोकनगर से ललितपुर जा रहे विवेक रघुवंशी से भी स्टाल संचालक ने पानी की बोतल के बीस रुपए लिए।
फैक्ट फाइल
कुल स्टाल – 18
एक स्टाल पर पानी की बिक्री – 200 लीटर
एक स्टाल पर कोल्ड ड्रिंक की बिक्री – 50 बोतल
सभी स्टाल पर एक दिन में पानी की बिक्री- 3500 लीटर पानी
केवल पानी से अतिरिक्त कमाई – 17 हजार 500 रुपए(एक दिन में)

Hindi News / News Bulletin / रेलवे स्टेशन पर ठंडे पानी के नाम पर वेंडर कर रहे अपनी जेब गरम

ट्रेंडिंग वीडियो