बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण और अवैध हथियार बरामद
गिरफ्तार किए गए अन्य दो बदमाशों की पहचान भी पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के रहने वालों के रूप में हुई है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाशों के पास से बड़ी मात्रा में नगदी, सोने-चांदी के आभूषण, अवैध हथियार, चोरी की घटनाओं में इस्तेमाल की गई एक गाड़ी और अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया है।
रेकी कर मकानों में करते थे चोरी
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि यह गिरोह योजनाबद्ध तरीके से रेकी करता था और ऐसे मकानों को निशाना बनाता था जो लंबे समय से बंद पड़े हों। आरोपी अत्यंत चालाकी और सफाई से चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे ताकि किसी को शक न हो। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह ने दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम दिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस उनके पुराने आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। इनके और गैंग के मेंबर की तलाश की जा रही है। यह गैंग पहले वीवीआईपी इलाकों में रेकी करता था और उसके बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस इनके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है।