scriptहोली और रमजान के मद्देनजर नोएडा में धारा 163 लागू, पुलिस ने शुरू की पेट्रोलिंग | In view of Holi and Ramzan Section 163 has been implemented in Noida, police has started patrolling | Patrika News
नोएडा

होली और रमजान के मद्देनजर नोएडा में धारा 163 लागू, पुलिस ने शुरू की पेट्रोलिंग

होली और रमजान को ध्यान में रखते हुए यूपी पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की खास तैयारियां कर ली हैं। नोएडा में किसी भी तरह की परेशानी ना आए इसके लिए धारा 163 लागू कर दी गई है। जानिए क्या है पुलिस की पूरी तैयारियां।

नोएडाMar 13, 2025 / 06:01 pm

Prateek Pandey

Noida News
गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को होली और रमजान के दूसरे जुमे की नमाज को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। 13 मार्च से 15 मार्च तक तीन दिन के लिए नोएडा में धारा 163 लागू कर दी गई है।

संबंधित खबरें

हर संदिग्ध वाहन की होगी जांच

गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के पर्यवेक्षण में एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने थाना सूरजपुर क्षेत्र में मार्च कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग कराई गई और थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए कि बैरिकेडिंग लगाकर हर संदिग्ध वाहन की जांच सुनिश्चित की जाए।
यह भी पढ़ें

यूपी के इस जिले में होली पर बंद रहेंगी शराब की दुकानें, आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई

लगातार गश्त पर रहेंगे पीसीआर और पीआरवी वाहन

साथ ही सभी पीसीआर और पीआरवी वाहनों को लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए। नोएडा के सेक्टर 18 और अट्टा मार्केट में भी चेकिंग अभियान चलाया गया। डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह के नेतृत्व में एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला, एसीपी-1 प्रवीण कुमार सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर 20 और डॉग स्क्वायड की टीम ने 13 मार्च को सेक्टर 18 एवं अट्टा मार्केट में सघन चेकिंग अभियान चलाया।
यह भी पढ़ें

यूपी की ‘पिस्टल क्वीन’ मुस्कान तिवारी की कहानी, अगला निशाना कौन?

इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि वे हर संदिग्ध वाहन की जांच करें और सतर्कता से ड्यूटी निभाएं। इसके अलावा, पुलिस अधिकारियों ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी पुलिस इकाइयों को सतर्कता बरतने और सुरक्षा-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए कहा गया है ताकि आगामी त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

Hindi News / Noida / होली और रमजान के मद्देनजर नोएडा में धारा 163 लागू, पुलिस ने शुरू की पेट्रोलिंग

ट्रेंडिंग वीडियो