scriptPollution News: यूपी में बढ़ा प्रदूषण इन शहरो की स्थिति अत्यधिक खराब, बढ़ाई गई स्कूल की छुट्टियां जानिए कब तक बंद रहेंगे | Patrika News
नोएडा

Pollution News: यूपी में बढ़ा प्रदूषण इन शहरो की स्थिति अत्यधिक खराब, बढ़ाई गई स्कूल की छुट्टियां जानिए कब तक बंद रहेंगे

Pollution News: यूपी के कई शहरों में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली से सटे जिलों में स्थित अत्यधिक खराब हो गई है। घरों से लोग मास्क लगाकर निकल रहे हैं।

नोएडाNov 25, 2024 / 08:03 pm

Mahendra Tiwari

Pollution News

यह तस्वीर सोशल मीडिया से ली गई है

Pollution News: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बढ़ते प्रदूषण के कारण 25 नवंबर तक स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए थे। ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के आदेश दिए गए थे। एक बार फिर 26 नवंबर तक प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।गौतम बुद्ध नगर जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।
Pollution News: गौतम बुद्ध नगर जिले में प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए प्री-स्कूल से कक्षा 12 तक की सभी भौतिक कक्षाओं को 26 नवंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार, दिल्ली-एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर+ श्रेणी में पहुंच गया है। जिसमें AQI का स्तर 450 से अधिक रिकॉर्ड किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने कहा कि सभी स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया गया है। कि वे इस आदेश का कड़ाई से पालन करें। प्रदूषण के इस गंभीर स्तर ने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय बच्चों को घर के अंदर रखने और प्रदूषित हवा से बचाने की सख्त जरूरत है। वहीं, प्रशासन प्रदूषण की स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास में जुटा हुआ है। रविवार की शाम नोएडा के सेक्टर 62 में एयर क्वालिटी इंडेक्स 325 पहुंच गया। ग्रेटर नोएडा में 376,हापुड़ शहर का AQI भी 381 बेहद खराब है। जबकि लखनऊ का AQI खराब श्रेणी में 207 बना हुआ है।
https://videopress.com/v/ucTlOGvS?resizeToParent=true&cover=true&preloadContent=metadata&useAverageColor=true

क्या है Aqi एयर क्वालिटी इंडेक्स

एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) हवा की गुणवत्ता को मापने का एक पैमाना है. यह सूचकांक 0 से 500 तक होता है:

0-50: अच्छी हवा

51-100: संतोषजनक
101-200: मध्यम

201-300: खराब

301-400: बहुत खराब

401-500: गंभीर

नोएडा और ग्रेटर नोएडा का AQI 325 होने के कारण यह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आ चुका है। जो गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है।

Hindi News / Noida / Pollution News: यूपी में बढ़ा प्रदूषण इन शहरो की स्थिति अत्यधिक खराब, बढ़ाई गई स्कूल की छुट्टियां जानिए कब तक बंद रहेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो