scriptछुट्टियां बिताने आए आर्मी के जवान की कार हादसे में मौत | Patrika News

छुट्टियां बिताने आए आर्मी के जवान की कार हादसे में मौत

पनवाड़ क्षेत्र के हरिगढ़-बाघेर सड़क पर सोमवार को झालावाड़ जाते समय अचानक कार अनियंत्रित होकर खाळ पर बनी पुलिया की दीवार से टकराने के भारतीय सेना के एक जवान की मौत हो गई

झालावाड़Jul 14, 2025 / 09:18 pm

harisingh gurjar

झालावाड पनवाड़ क्षेत्र के हरिगढ़-बाघेर सड़क पर सोमवार को झालावाड़ जाते समय अचानक कार अनियंत्रित होकर खाळ पर बनी पुलिया की दीवार से टकराने के भारतीय सेना के एक जवान की मौत हो गई। एक अन्य घायल हो गया। घायल का झालावाड़ अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि आर्मी जवान जितेन्द्र सिंह हाड़ा (40) पुत्र गजराजसिंह निवासी डूंगरपुर हाल अग्रसेन कॉलोनी झालावाड़ की सड़क हादसे में मौत हो गई। हाड़ा अपने गांव में फसल देखकर झालावाड़ आ रहा था, इसी दौरान हरिगढ़ के पास कार अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई।
जिसमें इण्डियन आर्मी का जवान व एक अन्य घायल गंभीर घायल हो गया। जिन्हे एम्बुलेंस से ग्रामीण एसआरजी चिकित्सालय लेकर आए जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने जितेन्द्र सिंह हाड़ा को मृत घोषित कर दिया। घायल का इलाज जारी है। मृतक इण्डियन आर्मी में पूंछ-रंजोरी में तैनात था। अभी छुट्टियां बिताने आया था। भाई लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि जितेन्द्र जम्मू से छुट्टियों में आया था, उसे 28 जुलाई को वापस ड्यूटी पर जाना था। जितेन्द्र के दो बच्चे है, जो अभी पढ़ाई करते हैं। सैनिक का सैन्य सम्मान से मंगलवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। अभी शव एसआरजी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है।

Hindi News / छुट्टियां बिताने आए आर्मी के जवान की कार हादसे में मौत

ट्रेंडिंग वीडियो