scriptAzamgarh News: थाने में मौत के मामले में 3 पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज, मृतक की मां की तहरीर पर एससी एसटी में दर्ज हुआ मुकदमा | Patrika News

Azamgarh News: थाने में मौत के मामले में 3 पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज, मृतक की मां की तहरीर पर एससी एसटी में दर्ज हुआ मुकदमा

आज़मगढ़ मां की तहरीर पर तरवां थाने में थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज

Apr 01, 2025 / 05:16 pm

Abhishek Singh

आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र में एक युवक की पुलिस अभिरक्षा में संदिग्ध मौत के बाद उसकी मां की तहरीर पर थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने थाने पर तोड़फोड़ और पथराव भी किया था।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जांच शुरु हो गई है।

जांच के बाद दर्ज हुआ मुकदमा


तरवां थाना क्षेत्र के उमरी गांव निवासी कुसुम देवी ने थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि 29 मार्च 2025 को सुबह करीब 7 बजे थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पटेल अपने साथ कुछ पुलिसकर्मियों के साथ उनके घर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने जातिसूचक गालियां दीं और उनके बेटे सन्नी कुमार से पूछताछ शुरू कर दी। जब परिवार ने इसका कारण पूछा तो थानाध्यक्ष ने सन्नी को पकड़ लिया और पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई की। इसके बाद उसे जीप में डालकर थाने ले गए।कुसुम देवी के अनुसार, जब वह परिवार और गांव के कुछ लोगों के साथ थाने पहुंचीं तो थानाध्यक्ष ने उन्हें आश्वासन दिया कि सन्नी को शाम तक छोड़ दिया जाएगा।
हालांकि, रात 11 बजे तक उसे रिहा नहीं किया गया। अगली सुबह गांव वालों से सूचना मिली कि थाने में सन्नी के साथ कुछ अनहोनी हो गई है। थाने पहुंचने पर पता चला कि सन्नी की मौत हो चुकी है और उसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस का दावा है कि सन्नी ने थाने के शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने पर जमकर हंगामा किया। भीड़ ने तोड़फोड़ और पथराव किया, जिसके बाद पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कुसुम देवी ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
शिकायत के आधार पर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पटेल और दो अन्य अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Hindi News / Azamgarh News: थाने में मौत के मामले में 3 पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज, मृतक की मां की तहरीर पर एससी एसटी में दर्ज हुआ मुकदमा

ट्रेंडिंग वीडियो