scriptवनकर्मियों से मारपीट, पिकअप छुड़ा कर ले गए | Patrika News

वनकर्मियों से मारपीट, पिकअप छुड़ा कर ले गए

देई. थाना क्षेत्र के जैतपुर में गीली लकडियों से भरी पिकअप को वनकर्मियों से मारपीट कर बदमाश छुडा ले गए। मामले में पुलिस ने दो नामजद सहित आठ दस अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया। एएसआई ज्ञानेन्द्र ङ्क्षसह ने बताया कि जैतपुर रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी चन्द्रकांत शर्मा ने रिपोर्ट सौंपी है

Feb 12, 2025 / 12:03 pm

Narendra Agarwal

वनकर्मियों से मारपीट, पिकअप छुड़ा कर ले गए

देई.क्षेत्र के जेतपुर मे पहाडी पर किया अवैध खनन।

देई. थाना क्षेत्र के जैतपुर में गीली लकडियों से भरी पिकअप को वनकर्मियों से मारपीट कर बदमाश छुडा ले गए। मामले में पुलिस ने दो नामजद सहित आठ दस अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया। एएसआई ज्ञानेन्द्र ङ्क्षसह ने बताया कि जैतपुर रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी चन्द्रकांत शर्मा ने रिपोर्ट सौंपी है, जिसमे बताया है कि सोमवार रात को वन क्षेत्र में गश्त के दौरान तंवरों का झौंपडा से देई की ओर आ रही पिकअप को रुकवाकर चेक करने पर उसमें विलायती बंबूल की गीली लकडी भरी हुई थी। पिकअप को लेकर वनकर्मी जैतपुर रेंज कार्यालय पर आते समय तिराहे पर हीरा का झौंपडा निवासी कान्हा बागड़ी, कमल गुर्जर व आठ दस अन्य लोगों ने लाठी डंडा लिए हुए वनविभाग के वाहन व पिकअप को रुकवा कर वनकर्मियो को बाहर निकालकर गाली गलौच व मारपीट कर जब्तशुदा पिकअप को लेकर भाग गए। वन विभाग के वाहन पर लाठी डंडों से हमला कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर राजकार्य में बाधा, सरकारी सम्पति में तोडफ़ोड़ मामला दर्ज किया है।
अवैध खनन जोरों पर
क्षेत्र में अवेध पत्थर,बजरी खनन पेडों की कटाई जोरों पर है। जैतपुर में तलवास जाने वाली सडक पर पत्थर के लिए पहाडी को खोद दिया। इससे पूर्व जैतपुर में खनिज विभाग की टीम पर 1 जून 2024 को पथराव कर पत्थर से भरे दो ट्रैक्टर ट्रॉली को छुडाकर ले गए थे।लोगों ने क्षेत्र में पहाडिय़ों पर पत्थर के अवेध खनन सहित अन्य अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग उठाई है।

Hindi News / वनकर्मियों से मारपीट, पिकअप छुड़ा कर ले गए

ट्रेंडिंग वीडियो