क्षेत्र में अवेध पत्थर,बजरी खनन पेडों की कटाई जोरों पर है। जैतपुर में तलवास जाने वाली सडक पर पत्थर के लिए पहाडी को खोद दिया। इससे पूर्व जैतपुर में खनिज विभाग की टीम पर 1 जून 2024 को पथराव कर पत्थर से भरे दो ट्रैक्टर ट्रॉली को छुडाकर ले गए थे।लोगों ने क्षेत्र में पहाडिय़ों पर पत्थर के अवेध खनन सहित अन्य अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग उठाई है।