आईपीएल 21 मार्च से शुरू हो सकता है। सैमसन को यह चोट इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टी20 के दौरान लगी थी, जब जोफ्रा आर्चर की गेंद उनकी अंगुली पर जा लगी थी। इस चोट के चलते सैमसन की जगह पर ध्रुव जुरेल ने मैच में विकेटकीपिंग की थी। जुरेल ने उस मैच में तीन कैच लपके थे और भारत को 150 रनों की बड़ी जीत हासिल हुई थी।
इस चोट के चलते सैमसन 8 फरवरी से शुरू हुए केरल और जम्मू-कश्मीर के रणजी ट्रॉफ़ी के क्वार्टर-फाइनल मैच में भी नहीं खेल पाए। सैमसन के लिए टी-20 सीरीज अच्छी नहीं रही थी और पांच मैच में वह 10.20 की औसत और 118.60 के स्ट्राइक रेट से 51 रन ही बना पाए थे।
संजू सैमसन ने पिछली बार वनडे दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था और उन्होंने शतक भी लगाया था। 2024 में उतने वनडे नहीं थे, लेकिन उन्हें अभ्यास शिविर में शामिल ना होने के चलते केरल के विजय हजारे ट्रॉफी की टीम से बाहर कर दिया गया था।
सैमसन को आगे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करनी है। उनकी कप्तानी में पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ में प्रवेश किया था, लेकिन दूसरे क्वालीफायर में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार मिली थी।