scriptचावल की बिल्टी, आर्मी ड्यूटी का स्टीकर, कंटेनर में 15 करोड़ का 7 हजार किलो डोडा जब्त | Patrika News

चावल की बिल्टी, आर्मी ड्यूटी का स्टीकर, कंटेनर में 15 करोड़ का 7 हजार किलो डोडा जब्त

– रांची से डोडा भरा और जोधपुर के बालेसर में देनी थी सप्लाई, तीन गिरफ्तार, कार में कर रहे थे एस्कॉर्ट

Feb 07, 2025 / 11:21 pm

Vikas Choudhary

Drugs smuggling

डोडा पोस्त से भरा कंटेनर

जोधपुर/जयपुर.

पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) की सूचना पर दौसा जिले की मानपुर थाना पुलिस ने कंटेनर से सात हजार किलो डोडा पोस्त जब्त कर तीन जनों को गिरफ्तार किया। तस्कर लग्जरी कार से कंटेनर को एस्कॉर्ट कर रहे थे। यह कार भी जब्त की गई है। 15 करोड़ का यह मादक पदार्थ झारखण्ड में नक्सली क्षेत्र रांची से जोधपुर जिले के बालेसर ले जाई जानी थी।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एमएन के अनुसार कंटेनर में भारी मात्रा में मादक पदार्थ आने की सूचना मिली। दौसा पुलिस को इस संबंध में अवगत कराया गया। मानपुर थाना पुलिस ने नाकाबंदी व तलाशी के दौरान एमपी नम्बर की लग्जरी कार व पीछे आ रहे कंटेनर को रोका। तलाशी लेने पर कंटेनर में प्लास्टिक के 386 कट्टों में भरा 7 हजार दो किलो 710 ग्राम डोडा पोस्त मिला। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर मध्यप्रदेश के भोपाल में अन्नासागर निवासी कंटेनर चालक सोनू निशाद (35) व खलासी मनोज सिंह बैरवा (32) और उज्जैन में प्रकाश नगर निवासी एसयूवी चालक हेमराज उर्फ बबलू बैरवा को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में एजीटीएफ के हेड कांस्टेबल महेश कुमार सोमरा और महावीर सिंह की अहम भूमिका रही।

बिल्टी चावल की, वजन के लिए कंक्रीट की परत बिछाई

तीनों आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि वे झारखण्ड के नक्सली प्रभावित क्षेत्र रांची से डोडा पोस्त लेकर आ रहे थे और जोधपुर के बालेसर क्षेत्र में सप्लाई देनी थी। इनके पास चावल की बिल्टी व ट्रांसपोर्ट कम्पनी का बिल मिला। कंटेनर पर ‘ऑन आर्मी ड्यूटी’ का स्टीकर लगा रखा था। ताकि कोई रोकटोक न करे। चावल के समान वजन दिखाने के लिए कंटेनर में कट्टों के नीचे कंक्रीट की परत बिछाई गई थी। आरोपियों से सामने आया कि झारखण्ड में जालाराम उर्फ जाल ने रांची से डोडा पोस्त भरवाया था। आरोपियों को कंटेनर की आरसी, बीमा पॉलिसी की फोटोप्रति वाट्सऐप की थी। साथ ही रास्ते में खर्चे के रुपए भी दिए थे। कंटेनर से मां दिवरी राइस मिल्स प्राइवेट लिमिटेड के बिल व एमएस झारखण्ड लुधियाना ट्रांसपोर्ट की बिल्टी की मूल प्रतियां मिली हैं।

Hindi News / चावल की बिल्टी, आर्मी ड्यूटी का स्टीकर, कंटेनर में 15 करोड़ का 7 हजार किलो डोडा जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो