scriptस्वाधीनता संग्राम में क्रांतिकारियों के बलिदान को किया याद | The sacrifices of the revolutionaries in the freedom struggle were remembered | Patrika News

स्वाधीनता संग्राम में क्रांतिकारियों के बलिदान को किया याद

नेहरू युवा केन्द्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, केन्द्र सरकार के तत्वावधान में भारतीय सेना की तैयारी करने वाले नौजवानों के बीच शहीद दिवस मनाया गया। केंद्र द्वारा युवा-परिचर्चा, संगोष्ठी एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें युवाओं को स्वाधीनता आंदोलन में क्रांतिकारियों के योगदान की जानकारी दी।

बूंदीMar 24, 2025 / 12:10 pm

Narendra Agarwal

स्वाधीनता संग्राम में क्रांतिकारियों के बलिदान को किया याद

बूंदी. प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करते हुए।

बूंदी. नेहरू युवा केन्द्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, केन्द्र सरकार के तत्वावधान में भारतीय सेना की तैयारी करने वाले नौजवानों के बीच शहीद दिवस मनाया गया। केंद्र द्वारा युवा-परिचर्चा, संगोष्ठी एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें युवाओं को स्वाधीनता आंदोलन में क्रांतिकारियों के योगदान की जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय सेना में पूर्व फौजी व वार्ड पार्षद संदीप देवगन रहे। अध्यक्षता योग प्रशिक्षक भूपेन्द्र योगी ने की।
विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय युवा कार्यक्रम सहभागी व एनएसओ जिलाध्यक्ष शिखर पंचोली, पूर्व एनसीसी अधिकारी प्रजापत रहे। अतिथियों ने शहीद भगत सिंह के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी शहादत को
नमन किया।
संगोष्ठी में युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक देवगन ने कहा कि शहीद दिवस भारत के स्वाधीनता संग्राम में तीन असाधारण क्रांतिकारियों के बलिदान की याद दिलाता है, उन्होंने देशभक्ति व राष्ट्रप्रेम की भावना को आत्मसात करने पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि एनएसओ जिलाध्यक्ष पंचोली ने भगत सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता के लिए उनके साहस और संकल्प ने उन्हें भारत के स्वतंत्रता संग्राम में प्रतिरोध और वीरता के प्रतिष्ठित प्रतीक बना दिया है। कार्यक्रम संयोजक भूपेन्द्र योगी ने बताया कि आयोजन से प्रेरित युवाओं ने देशभक्ति के संदर्भ में निडर क्रांतिकारियों द्वारा कहे कथनों का वाचन कर राष्ट्रीयता की अलख जगाई। अंत में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें नरेन्द्र कुमार गुर्जर, जगदीश बैरवा, विक्रम कुमार गुर्जर, मनोज मीणा, नंदराम गुर्जर विजेता रहे।
युवाओं ने किया शहीद भगत सिंह को याद
देई. भगत सिंह आदर्श युवा मंडल पीपल्या के तत्वावधान में रविवार को युवाओ ने शहीद भगत सिंह को याद किया गया। मंडल सदस्यों ने भगतङ्क्षसह के चित्रपट पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया। और भगतङ्क्षसह के जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर हरिओम सेन, नारायण शर्मा, हेम कुमार मीणा, नरेश कुमार प्रजापत, हनुमान प्रजापत, महावीर मीणा मौजूद रहे।
वहीं कस्बे में स्थित भगत सिंह सर्कल पर रविवार को आजादी के दीवानों की याद में जयकारे गुंजायमान हुए। हर उम्र के लोगों ने शहीद भगतङ्क्षसह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके प्रेरक जीवन पर चलने की प्रतिज्ञा की। भगत सिंह विकास मंच अध्यक्ष रामस्वरूप शर्मा ने भगत ङ्क्षसह, सुखदेव व राजगुरू के फांसी के फंदे पर झूलकर देश की आजादी में योगदान के बारे में लोगों को बताया। इस दौरान समाजसेवी संजय जिन्दल, गोविन्द मसीह, मोहन कटारिया,आयुष गौतम, घनश्याम शर्मा, सैनी समाज अध्यक्ष महावीर सैनी सहित कई बालक मौजूद रहे।

Hindi News / स्वाधीनता संग्राम में क्रांतिकारियों के बलिदान को किया याद

ट्रेंडिंग वीडियो