scriptFIH Pro League: भारतीय महिला टीम को स्पेन ने 3-4 से हराया | FIH Pro League Indian women's team defeated by Spain 3-4 | Patrika News
अन्य खेल

FIH Pro League: भारतीय महिला टीम को स्पेन ने 3-4 से हराया

FIH Pro League: भारतीय महिला टीम को एफआईएच प्रो लीग हॉकी प्रतियोगिता के रोमांचक मैच में स्पेन के हाथों 3-4 से हार का सामना करना पड़ा।

भारतFeb 19, 2025 / 08:32 am

lokesh verma

Indian women's hockey team
FIH Pro League: भारतीय महिला टीम को मंगलवार को भुवनेश्‍वर में एफआईएच प्रो लीग हॉकी प्रतियोगिता के रोमांचक मैच में स्पेन के हाथों 3-4 से हार का सामना करना पड़ा। पहले क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। भारत ने दूसरे क्वार्टर में बलजीत कौर (19वें मिनट) के गोल की मदद से बढ़त बना ली थी, लेकिन स्पेन ने दो मिनट बाद ही सोफिया रोगोस्की (21वें मिनट) के गोल की मदद से बराबरी कर ली। बलजीत का यह सीनियर स्तर पर पहला गोल था। 
स्पेन ने भारतीय टीम पर दबाव बनाए रखा तथा दूसरे क्वार्टर में ही एस्टेल पेटचामे (25वें मिनट) के गोल से बढ़त बना ली। भारतीय टीम ने तीसरे क्वार्टर में दबदबा बनाया। साक्षी राणा ने 38वें मिनट में बराबरी का गोल दागा, जबकि रुताजा दादासो पिसल (45वें मिनट) के गोल की बदौलत उसने बढ़त हासिल कर ली। 
यह भी पढ़ें

टेनिस दिग्गज स्टेफी ग्राफ और आंद्रे आगासी का बेटा टेनिस नहीं… बेसबॉल में करेगा इंटरनेशनल डेब्यू

स्पेन ने हालांकि चौथे और अंतिम क्वार्टर में शानदार वापसी की तथा एस्टेल (49वें मिनट) और लूसिया जिमेनेज (52वें मिनट) के गोल की मदद से अपनी जीत सुनिश्चित की। स्पेन ने यह दोनों गोल पेनल्टी कार्नर पर किए। भारतीय महिला टीम अपने पिछले मैच में इंग्लैंड से हार गई थी।

Hindi News / Sports / Other Sports / FIH Pro League: भारतीय महिला टीम को स्पेन ने 3-4 से हराया

ट्रेंडिंग वीडियो