अब शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) की फीस को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। एक सूत्र के मुताबिक, इस बार सलमान को करीब 120 से 150 करोड़ रुपये की फीस दी जा रही है।
इस सीजन का बजट पिछले सीजन से ज्यादा नहीं
‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान कुल 15 हफ्तों तक शो होस्ट करेंगे और उन्हें हर वीकेंड करीब 8 से 10 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं सूत्रों की मानें तो, इस बार बिग बॉस मुख्य रूप से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा और उसी दिन टीवी पर भी टेलीकास्ट किया जाएगा। इसे ओटीटी वर्जन का एक एक्सटेंडेड वर्जन माना जा रहा है। हालांकि, यह भी बताया गया है कि इस सीजन का बजट पिछले सीजन से ज्यादा नहीं है।
जानें सलमान खान ने कब कितनी फीस ली?
सलमान खान (Salman Khan) ने जब बिग बॉस ओटीटी 2 को होस्ट किया था, तब उन्हें करीब 96 करोड़ रुपये फीस मिली थी। इसके बाद बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के लिए उन्हें लगभग 250 करोड़ रुपये, और बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के लिए 200 करोड़ रुपये मिले थे। ये दोनों सीजन सिर्फ टीवी पर प्रसारित हुए थे। इस बार, यानी बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में, शो ओटीटी पर भी स्ट्रीम होगा और टीवी पर भी आएगा। साथ ही इस बार कुछ और होस्ट भी शामिल हैं। इसके बावजूद, सलमान की इस सीजन की फीस पिछले ओटीटी (OTT) सीजन (96 करोड़) से ज्यादा बताई जा रही है, जो 120 से 150 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है।