Costao Trailer Release: नवाजुद्दीन सिद्दीकी 1500 किलो गोल्ड स्मगलिंग का करेंगे पर्दाफाश, इस दिन OTT पर रिलीज होगी फिल्म
Costao Trailer Out: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अपकमिंग फिल्म ‘कोस्टाओ’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ये फिल्म कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी, आइए जानते हैं।
Costao Release Date: सच्ची घटनाओं पर आधारित थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं, तो ‘कोस्टाओ’ आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर ‘कोस्टाओ’ का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। यह फिल्म 1990 के दशक में गोवा के कस्टम अधिकारी कोस्टाओ फर्नांडीस के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने अकेले ही एक बड़े सोने की तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया था।
आजाद भारत की सबसे बड़ी गोल्ड तस्करी से प्रेरित है फिल्म
धमाकेदार ट्रेलर में दिखाया गया है कि आजाद भारत की सबसे बड़ी गोल्ड तस्करी यानि की 1500 किलो सोना अवैध रूप से भारत लाया जा रहा है। इसे रोकने के लिए एक ईमानदार और साहसी कस्टम अधिकारी आता है। जिसका नाम ‘कोस्टाओ’ होता है। उस पर कई बार जानलेवा हमला होता है। उसके परिवार को टारगेट किया जाता है। लेकिन वह हार नहीं मानता।
COSTAO Trailer लेकिन फिर बाद में गोल्ड माफिया अपने जाल में फंसा लेता है, और उन्हें एक मर्डर केस में फंसा देता है। 302 लगने के बाद क्या उन्हें फांसी होती है या उम्र कैद या फिर कुछ और, इसके लिए देखनी होगी फिल्म।
‘कोस्टाओ’ का प्रीमियर 1 मई 2025 को OTT प्लेटफार्म ZEE5 पर किया जाएगा। यह फिल्म ZEE5 की ओरिजिनल पेशकश है, जो दर्शकों को एक सच्ची घटना पर आधारित रोमांचक कहानी प्रदान करेगी। डायलॉग्स से लेकर कलाकारों तक ‘कोस्टाओ’ नवाजुद्दीन की एक और रोमांचक फिल्म होने का वादा करती है। इस प्रोजेक्ट का निर्देशन सेजल शाह ने किया है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आगामी फिल्मों में ‘कोस्टाओ’ के अलावा ‘रात अकेली है 2’ भी शामिल है। इस थ्रिलर फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह नजर आएंगी। यह 2020 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘रात अकेली है’ का सीक्वल है, जिसका निर्देशन हनी त्रेहान कर रहे हैं। फिल्म फिलहाल निर्माणाधीन है और इसकी रिलीज़ की तारीख की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।
Hindi News / Entertainment / OTT News / Costao Trailer Release: नवाजुद्दीन सिद्दीकी 1500 किलो गोल्ड स्मगलिंग का करेंगे पर्दाफाश, इस दिन OTT पर रिलीज होगी फिल्म