scriptपलक तिवारी को लेकर इब्राहिम अली खान ने कही दिल की बात, बोले- वो मेरी… | Ibrahim Ali Khan reaction with Palak Tiwari dating rumors said she is so sweet | Patrika News
OTT

पलक तिवारी को लेकर इब्राहिम अली खान ने कही दिल की बात, बोले- वो मेरी…

Ibrahim Ali Khan React With Palak Tiwari Relationship: एक्टर इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी क्या सच में एक दूसरे को डेट कर रहे हैं? इसे लेकर खुद एक्टर ने दिल की बात बोली है।

मुंबईApr 16, 2025 / 02:48 pm

Priyanka Dagar

Ibrahim Ali Khan big revealed with Palak Tiwari dating rumors

इब्राहिम अली खान ने पलक तिवारी को लेकर की बात

Ibrahim Ali Khan React Palak Tiwari: फिल्म ‘नादानियां’ से ओटीटी में डेब्यू करने वाले सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने पलक तिवारी को लेकर बात की है। उनका नाम काफी लंबे समय से टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के साथ जुड़ता आया है। कई बार दोनों को साथ में स्पॉट भी किया गया है। लेट नाइट पार्टी हो या साथ में फिल्म देखने जाना हो अक्सर दोनों साथ में ही नजर आते हैं। कई बार पलक को लोगों से प्रोटेक्ट करते हुए भी इब्राहिम अली खान को देखा गया था। यूजर्स अक्सर कहते हैं कि वह उनका वैसे ही ध्यान रखते नजर आते हैं जैसे एक गर्लफ्रेंड का लोग रखते हैं। दोनों के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग कमेंट भी करते रहते हैं पर कभी दोनों ने अपने रिश्ते पर कोई बात नहीं, अब इब्राहिम अली खान ने पलक तिवारी को लेकर खुलकर बात की है।

इब्राहिम अली खान ने पलक तिवारी को लेकर की बात (Ibrahim Ali Khan React Palak Tiwari)

इब्राहिम अली खान ने जूम टीनी की सहायक साइट फिल्मफेयर को इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने पलक तिवारी को लेकर सीधे बात की। इब्राहिम अली खान ने कहा, “वो मेरी बहुत अच्छी दोस्त है। वो बहुत ही स्वीट है लेकिन मैं इससे ज्यादा आपको नहीं बताऊंगा। मेरे और उसके बीच क्या रिश्ता है, इसके बारे में मैं ज्यादा नहीं बोलना चाहता हूं।” इसके बाद यूजर्स को ज्यादा क्लियर नहीं हुआ कि आखिर इब्राहिम अली क्या बोलना चाहते हैं। 
यह भी पढ़ें

मोनालिसा ने सनोज मिश्रा के कैरेक्टर पर दिया बड़ा बयान, हाथ जोड़कर वायरल गर्ल ने कहा…

Ibrahim Ali Khan React Palak Tiwari

इब्राहिम अली खान हुए थे पहली फिल्म पर ट्रोल (Ibrahim Ali Khan New Movie)

इब्राहिम अली की बात करें तो वह इस समय अपनी नई फिल्म ‘नादानियां’ जो हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई थी उसे लेकर सुर्खियों में हैं। अपनी एक्टिंग को लेकर उन्हें कई बार ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा है। कई लोगों ने खुशी कपूर के साथ-साथ फिल्म का भी मजाक बनाया। वहीं, उनकी दादी शर्मिला टैगोर ने भी फिल्म का रिव्यू दिया था और उसे खराब बताया था और कहा था कि फिल्म अच्छी नहीं थी, लेकिन फिर भी वह बहुत हैंडसम लग रहे हैं। उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है।

Hindi News / Entertainment / OTT News / पलक तिवारी को लेकर इब्राहिम अली खान ने कही दिल की बात, बोले- वो मेरी…

ट्रेंडिंग वीडियो