Video: कपिल शर्मा के कैफे पर हुई फायरिंग का वीडियो आया सामने, ताबड़तोड़ चली गोलियां
Kapil Sharma Reaction On Cafe Firing: कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे में फायरिंग का वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे रात के अंधेरे में गोलीबारी हुई है।
Kapil Sharma Reaction On Cafe Firing: कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वह अपने शो को लेकर नहीं बल्कि अपने नए नवेले कैफे पर फायरिंग को लेकर चर्चा में हैं। कपिल शर्मा ने लगभग एक हफ्ते पहले ही कनाडा में अपना खुद को कैफे ओपन किया था। जिसे उन्होंने और उनकी पत्नी गिन्नी ने बेहद ही प्यार से डेकोरेट भी किया था। उसी कैफे पर गोलीबारी हुई, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देख लोग कमेंट भी कर रहे हैं। वहीं, खुद फायरिंग के करीब 12 घंटे बाद कपिल शर्मा ने बयान जारी कर हमले पर प्रतिक्रिया दी है।
कपिल शर्मा ने अपने कैफे पर फायरिंग को लेकर दिया बयान (Kapil Sharma Reaction On Cafe Firing)
कपिल शर्मा ने अपने नए कैफे का नाम कैप्स कैफे रखा था। ये कैफे ब्रिटिश कोलंबिया के सर्रे में ओपन हुआ। उनके नए कैफे की चर्चा हर जगह थी, उनके फैंस और उनकी दोस्त उन्हें बधाइयां दे रहे थे उनका पूरा परिवार खुश था, लेकिन अचानक ये खुशियां मातम मे बदल गई। अब इस फायरिंग का वीडियो दिल दहला देने वाला है। इसमें देखा जा सकता है कि बंदूक से ताबड़तोड़ गोलियां निकल रही हैं जो कैप्स कैफे पर चलाई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर फायरिंग की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली है।
#BREAKING: Khalistani terrorists attack Comedian Kapil Sharma’s Kap’s Cafe in Surrey, Canada. Designated Khalistani terror group Babbar Khalsa International’s Harjit Singh Laddi claims responsibility. More details are awaited. Video: @RiteshLakhiCA
फायरिंग वीडियो में दिखा कपिल का कैफे (Kapil Sharma Cafe Firing Video)
वायरल वीडियो में कार के अंदर से एक शख्स कपिल के कैफे पर गोलियां दाग रहा है। उसने लगभग 10 फायर किए। ऐसा लग रहा है कि साथ बैठे किसी शख्स ने रिकॉर्डिंग की है। फायर करने वाला कार में बैठा है और कपिल का कैफे दिख रहा है और इसकी बाहर की लाइट्स जल रही है। अब खुद कपिल शर्मा की टीम ने इस पूरे मामले पर बयान जारी किया है। उन्होंने लिखा, ‘हमने इस उम्मीद से कैप्स कैफे खोला था कॉफी और दोस्ती भरी बातचीत से गर्मजोशी, कम्युनिटी और खुशियों को बढ़ावा देंगे। हिंसा से इस सपने को तोड़ना दिल तोड़ने वाला है। हम इस सदमे को सहने की कोशिश में हैं।’
कपिल शर्मा ने दिखाई हिम्मत (Kapil Sharma Cafe Firing)
आगे मैसेज में लिखा, “आप लोगों ने जो हमदर्दी दिखाई और डीएम में जो यादें साझा की आप समझ नहीं सकते ये कितने मायने रखते हैं। कैफे आप लोगों के भरोसे की वजह से ही है। हिंसा के खिलाफ डटकर खड़े होते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि कैप्स कैफे गर्मजोशी और मिलने-जुलने की जगह रहे। हम सब कैप्स कैफे वालों की तरफ से आपका शुक्रिया, जल्द मिलते हैं, एक बेहतर आकाश के नीचे।” एक और पोस्ट में सरे पुलिस का भी धन्यवाद किया है।
फायरिंग के वीडियो पर लोगों के आए रिएक्शन
फायरिंग का वीडियो देखकर लोगों ने कपिल शर्मा को हिम्मत रखने के लिए कहा है। वहीं, कुछ लोगों ने कपिल पर ही गुस्सा उतारा। उनका कहना है कि पूरा भारत पड़ा था आपको कनाडा में ही ओपन करने की क्या जरूरत थी। वहीं कुछ लोग लिख रहे हैं कि कनाडा को पाकिस्तान बना दिया है।