रणवीर इलाहाबादिया के बाद अब शो में शामिल लोगों पर गिरेगी गाज, 40 को समन भेजने की तैयारी
India’s Got Latent Obscene Comments: Ranveer Allahbadia: रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना सहित शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से जुड़े हुए लोग अब भारी मुश्किल में पड़ सकते हैं। साइबर पुलिस ने की शो में शामिल 40 लोगों की पहचान कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब उन लोगों को समन भेजने की तैयारी है।
India’s Got Latent: देशभर में ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो की कड़ी निंदा हो रही है। रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना सहित शो से जुड़े कई इन्फ़्लुवेनसर साइबर पुलिस की रडार पर हैं। देशभर में जगह-जगह इन सभी तथाकथित इन्फ़्लुवेनसर के खिलाफ FIR दर्ज की जा रही है।
एक तरफ ‘अश्लील जोक्स’ पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने आरोपियों को समन भेजा है। एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर ने मामले को लेकर कहा कि यह सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल है। आयोग इसकी कड़ी निंदा करता है।
उनका मानना है कि सोशल मीडिया का यदि सही इस्तेमाल किया जाए तो यह काफी फायदेमंद होता है और गलत इस्तेमाल हो तो यह काफी खतरनाक हो सकता है। National Commission for Women उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया के बारे में मेरा कहना है कि यदि हम इसका सही इस्तेमाल करें, तो यह समाज के लिए वरदान साबित हो सकता है। लेकिन, जब इसका गलत इस्तेमाल होता है, तो यह समाज के लिए हानिकारक हो सकता है। सोशल मीडिया पर जो भी बातें की जाती हैं, उन्हें समाज के हित में होना चाहिए। यदि वे समाज के लिए लाभकारी नहीं हैं, तो नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं।”
समय रैना के शो में रणवीर इलाहाबादिया समेत अन्य के अश्लील जोक्स और अभद्र भाषा के इस्तेमाल को लेकर उन्होंने कहा, “कुछ लोगों के हाल ही में किए गए कमेंट्स बेहद खराब थे और हम राष्ट्रीय महिला आयोग के तौर पर कड़ी निंदा करते हैं। हमने उन लोगों को समन भेजा है और उन्हें आयोग के सामने उपस्थित होने के लिए कहा है। हम इस पर कार्रवाई करेंगे और ऐसी टिप्पणियों या हरकतों के खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे।”
अश्लील जोक्स को लेकर अलर्ट मोड में पुलिस
समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील जोक्स को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। मामले में साइबर पुलिस ने बुधवार को शो में शामिल 40 लोगों की पहचान करने का दावा किया। अब, पुलिस शो में शामिल लोगों को समन भेजेगी।
शो में शामिल होकर अभद्र भाषा इस्तेमाल करने और अश्लीलता के लिए साइबर पुलिस पहचाने गए लोगों को समन भेजेगी। इस लिस्ट में रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, राखी सावंत, महीप सिंह, दीपक कलाल समेत अन्य मेहमानों के नाम शामिल हैं।
शो में शामिल सभी मेहमानों के एपिसोड वीडियो की जांच की जाएगी, जिन मेहमानों ने अश्लीलता और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है, उन पर कार्रवाई की जाएगी। मामले में महाराष्ट्र साइबर पुलिस शो के प्रायोजकों से भी पूछताछ करेगी। इसके साथ ही महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने यूट्यूब से सभी 18 एपिसोड हटाने को कहा है। मामले में प्रतिभागियों को आरोपी बनाया जा सकता है। वहीं, दर्शकों को गवाह के तौर पर शामिल किया जाएगा।
महाराष्ट्र साइबर पुलिस ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के निर्माताओं से शो की आगे की शूटिंग रोकने को कह सकती है। इसी बीच, अश्लील कमेंट्स को लेकर कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा बुधवार को मुंबई के खार पुलिस स्टेशन पहुंचीं, जहां उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया।
‘द रिबेल किड’ के नाम से मशहूर अपूर्वा मुखीजा को ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया के विवादित बयान से जुड़े मामले में पुलिस स्टेशन बुलाया गया। अपूर्वा मुखीजा अपने वकील के साथ बुधवार को मुंबई के खार पुलिस स्टेशन पहुंचीं। अपूर्वा को दोबारा अपना बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया।
महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने सिद्धार्थ तेवतिया (बप्पा) को भी समन भेजकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा है। तेवतिया शो में बतौर जज शामिल थे। जानकारी के अनुसार, उन ज्यूरी को भी समन भेजा गया है, जो इस शो में कभी न कभी आए हैं।
एक्शन में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
अश्लील जोक्स पर पिछले दिनों राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के समक्ष सोशल वर्कर योगेंद्र सिंह ठाकुर ने शिकायत दर्ज कराई । इसे संज्ञान में लेते हुए एनएचआरसी ने यूट्यूब को लेटर लिखा था।
NHRC: Ranveer Allahbadia Obscene Comments एनएचआरसी को सौंपे गए शिकायती लेटर के अनुसार, “ समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में भारतीय समाज में नकारात्मकता, भेदभावपूर्ण मानसिकता, धार्मिक और सांस्कृतिक असहिष्णुता के साथ महिलाओं और बच्चों के प्रति अमर्यादित, अश्लील विचारधारा को बढ़ावा दिया जा रहा है। यह शो फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर समाज में अश्लीलता, भददे कमेंट्स के साथ गलत संदेश फैलाने का काम कर रहा है, जिससे समाज में गंदी मानसिकता उत्पन्न हो रही है।”
यह शो ना केवल भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), पॉक्सो समेत अन्य नियमों का उल्लंघन कर रहा है, बल्कि यह भारतीय संविधान में निहित नैतिकता, धार्मिक स्वतंत्रता, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा से जुड़े मौलिक अधिकारों पर भी कुठाराघात है। शो और उसके जजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।”
एनएचआरसी के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने एक न्यूज एजेंसी को बताया, रणवीर अल्लाहबादिया के विवादित बयान और पोस्ट के बाद आयोग ने पूरे मामले पर संज्ञान लिया है, जो गलती करते हैं, उन्हें सजा भी मिलनी चाहिए और उसके लिए हमने तमाम विभागों को लेटर लिखा है।
उन्होंने कहा, “हमारे पास ये शिकायत आई है कि माता-पिता को लेकर अश्लील कमेंट आई है। हमने मामले को लेकर संज्ञान लिया और कहा कि इस वीडियो को ना केवल हटाएं, बल्कि पुलिस कार्रवाई करें। कोई भी कानून को तोड़ेगा तो उसे सजा मिलेगी।”
शिकायत पत्र में लिखा है, ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ के जरिए समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्वा अन्य सहयोगी आरोपियों के साथ मिलकर जानबूझकर ठहाके लगाते हुए महिलाओं पर अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लोकप्रियता और पैसों के लिए ऐसा किया। महिलाओं के विषय में अश्लील कमेंट करने और उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने जैसे संगीन अपराध के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए शिकायत पत्र दाखिल किया गया है।”
बता दें, स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो में रणवीर अल्लाहबादिया के साथ आशीष चंचलानी और अपूर्वा भी पहुंचे हुए थे।
हिंदू संगठन ने दर्ज कराई शिकायत
हिंदू संगठन संस्कृति बचाओ मंच ने रणवीर के साथ ही समय रैना के भी खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसके साथ ही संगठन ने दोनों को भोपाल नहीं आने की भी चेतावनी दी है।
Hindu Sangathan: संस्कृति बचाओ मंच शिकायतकर्ता के अनुसार, “रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना ने मर्यादा को तोड़ते हुए कॉमेडी शो के माध्यम से माता-पिता पर अश्लील कमेंट किया, जो भारतीय संस्कृति, सभ्यता और संस्कार को आघात पहुंचाती है और यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे लेकर संस्कृति बचाओ मंच आपत्ति जताता है। पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि रणवीर और समय रैना के खिलाफ हिंदू जन-भावनाओं को आहत करने को लेकर केस दर्ज करें।”