भद्दे मजाक के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी
इस विवाद के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने माफी मांगी। वीडियो में उन्होंने कहा कि उन्हें वह टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी और उन्होंने इसे गलत बताया। रणवीर ने स्वीकार किया कि उनका कमेंट न केवल गलत था, बल्कि वह मजाक के लायक भी नहीं था। उन्होंने यह भी कहा कि वह कॉमेडी करने के योग्य नहीं हैं और उन्होंने इस वीडियो के माध्यम से माफी मांगी है। यह भी पढ़ें:
यूट्यूबर Ranveer Allahbadia के कमेंट पर हुआ बवाल, सोशल मीडिया पर लोग बोले- ”ये क्या गंध फैला रखी है” ‘मैं यहां सिर्फ आप लोगों से माफी मांगने आया हूं’
वीडियो में रणवीर ने आगे कहा, वह कोई सफाई नहीं देने आए हैं, बल्कि केवल माफी मांगने आए हैं। उन्होंने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत गलती थी और इस प्रकार के फैसले में चूक हो गई। रणवीर ने कहा कि वह जिम्मेदारी से कभी नहीं बच सकते और परिवार की इज्जत उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है।
यह भी पढ़ें:
Ed Sheeran स्ट्रीट कॉन्सर्ट विवाद: बेंगलुरु पुलिस ने दिया ये जवाब, सिंगर बोल रहे कुछ और क्या था पूरा मामला?
बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया ने ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ शो में पेरेंट्स की इंटीमेट लाइफ पर विवादित टिप्पणी की थी। उनका यह बयान विवादों का कारण बना और इस पर उन्हें सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म्स पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इसके बाद रणवीर ने माफी मांगी और वीडियो पोस्ट किया।