Archana Puran Singh: मशहूर अभिनेत्री और टेलीविजन शो की जानी-मानी जज अर्चना पूरन सिंह ने दुबई में एक स्कैम का शिकार होने का खुलासा किया है। बता दें कि नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आने वाली अर्चना पूरन सिंह ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में कहा कि वो और उनका परिवार दुबई में छुट्टियां बताने गया। इसी बीच उन्होंने iFly दुबई की राइड के लिए टिकट खरीदे थे। जो एक इनडोर स्काईडाइविंग एक्सपीरियंस है। इस टिकट बुकिंग के वक्त उनके साथ धोखाधड़ी हुआ।
हालांकि ये बुकिंग उनके बेटे आर्यमन ने एक वेबसाइट के जरिए की थी। लेकिन जब वे लोग तय समय पर iFly दुबई पहुंचे। तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने कह दिया कि उनके नाम पर कोई भी बुकिंग दर्ज नहीं है। अर्चना ने बताया, ‘हमने तीन स्लॉट बुक किए थे और पूरा भुगतान भी किया था, लेकिन वहां की स्टाफ ने बताया की हमारी कोई बुकिंग नहीं है। जिस वेबसाइट से हमने टिकट खरीदे थे, वो असली नहीं थी। हमे इस पर भरोसा नही हुआ और हमने इस पर सोचा नहीं था ऐसा होगा’।इसके साथ ही उन्होंने आगे बताया कि वेबसाइट अब पूरी तरह गायब हो चुकी है और उन्हें ये विश्वास नहीं हो रहा कि इतनी सख्त नियमों वाले देश में भी इस तरह की धोखाधड़ी हो सकती है।
र्चना के बेटे आर्यमन ने बताया कि…
इसके साथ ही अर्चना के बेटे आर्यमन ने बताया कि जब उन्होंने बुकिंग कराई और उसमें भी अनियमितताएं देखीं। “मैंने चार मिनट का पैकेज चुना था, लेकिन साइट ने उसे अपने आप दो मिनट का कर दिया। मुझे लगा कि कोई गड़बड़ी है।” इसके बाद परमीत सेठी ने आगे कहा, “हमने बाद में नकद भुगतान भी किया और वो भी एक घोटाला निकला।” हालांकि उन्हें कितनी राशि का नुकसान हुआ। इसके बारे में उन्होंने नहीं बताया है, लेकिन परिवार इस घटना से काफी निराश है।