इसके ट्रेलर ने ऑडियंस को फिर से सस्पेंस और मिस्ट्री के बीच लाकर खड़ा कर दिया है। ये वेब सीरीज 28 फरवरी को प्राइम वीडियो पर प्रसारित होने वाली है।
‘सुजहल- द वोर्टेक्स’ सीजन 2 की कहानी
‘सुजहल – द वोर्टेक्स’ सीजन 2 तमिलनाडु के काल्पनिक गांव कालीपटनम में अष्टकाली उत्सव के दौरान घटने वाली घटनाओं पर आधारित है। ये एक क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसमें रहस्य और सस्पेंस से भरी कहानी देखने को मिलेगी।
स्टार कास्ट
इस वेब सीरीज़ को पुष्कर और गायत्री ने लिखा और प्रोड्यूस किया है, जबकि ब्रह्मा और सरजुन केएम ने इसे डायरेक्ट किया है। इस सीज़न में भी शानदार कलाकारों की दमदार टोली देखने को मिलेगी। काथिर और ऐश्वर्या राजेश लीड रोल में वापसी कर रहे हैं। उनके अलावा लाल, सरवनन, गौरी किशन, संयुक्ता विश्वनाथन, मोनिशा ब्लेसी, रिनी, श्रीशा, अभिराम बोस, निखिला शंकर, कलैवानी भास्कर जैसे स्टार्स भी हैं।
कहां और कब देख सकते हैं?
‘सुजहल – द वोर्टेक्स -2’ तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में उपलब्ध होगी। ये इंग्लिश सबटाइटल्स के साथ भी देखी जा सकेगी। इस सीरीज़ का ग्लोबल प्रीमियर 28 फरवरी 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर होगा।