scriptAgrasen Jayanti Mahotsav 2024 : शोभायात्रा में युवाओं ने लगाए जयकारे, पुष्प वर्षा से जगह-जगह स्वागत | Patrika News
पाली

Agrasen Jayanti Mahotsav 2024 : शोभायात्रा में युवाओं ने लगाए जयकारे, पुष्प वर्षा से जगह-जगह स्वागत

अग्रसेन जयंती महोत्सव में उमड़े अग्रवाल समाजबंधु, बैण्ड बाजों की मधुर धुन के साथ निकाली गई शोभायात्रा

पालीOct 03, 2024 / 08:07 pm

rajendra denok

Agrasen Jayanti Mahotsav 2024 : शोभायात्रा में युवाओं ने लगाए जयकारे, पुष्प वर्षा से जगह-जगह स्वागत

पाली शहर में निकाली गई शोभायात्रा में शामिल अग्रवाल समाज के लोग।

पाली शहर में अग्रवाल समाजबंधुओं के चेहरों पर गुरुवार को महाराजा अग्रसेन के आशीर्वाद से खुशी छा गई। महाराजा की सवारी निकली तो हर तरफ उल्लास के फूल बरसे। जयकारों से शहर की गलियां गूंज उठी।
अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत अग्रवाल समाज की ओर से फतेहपुरियों की पोल से बैण्ड बाजों की मधुर धुन के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जो पल्लीवालों का वास, बादशाह का झण्डा, उदयपुरिया बाजार, धानमंडी, बाइसी बाजार, सर्राफा बाजार, व्यंकटेश मार्ग होते हुए अग्रसेन भवन पहुंचकर विसर्जित हुई। मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर अग्र बंधुओं का स्वागत किया।

आकर्षण का केन्द्र रही झांकियां

शोभायात्रा में सजी महाराजा अग्रसेन, माता महालक्ष्मी, राम दरबार के साथ अन्य देवी-देवताओं की झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही। अग्रवाल समाज के युवाओं की ओर से बैण्ड वादन किया। वहीं महिला शक्ति महाराजा अग्रसेन की भक्ति से ओतप्रोत भजन गाते हुए चली।

पुरस्कार देकर बढ़ाया मान

शोभायात्रा के बाद महोत्सव के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। समाज की प्रतिभाओं का मान बढ़ाया। इससे पहले सुबह अग्रसेन भवन में समाजबंधुओं ने हवन वेदी में आहुतियां देकर विश्वकल्याण की प्रार्थना की।

ऐसी रही शोभायात्रा

-ध्वज थामे घुड़सवाल ने की अगवानी

-बैण्ड वादन के साथ डीजे पर गीत गूंज

-महाराजा अग्रसेन का रथ, जिसके साथ प्रसाद का वितरण किया गया

-माता महालक्ष्मी की झांकी
-गले में महाराजा अग्रसेन का दुप्पटा डालकर चले अग्र बंधु

Hindi News / Pali / Agrasen Jayanti Mahotsav 2024 : शोभायात्रा में युवाओं ने लगाए जयकारे, पुष्प वर्षा से जगह-जगह स्वागत

ट्रेंडिंग वीडियो