Pali Crime: घर से बाजार के लिए निकला था प्रॉपर्टी डीलर, 100 KM दूर झाड़ियों में मिली लाश, शरीर पर गहरे घाव
खोजबीन के दौरान मृतक की कार उदयपुर जिले के बेकरिया क्षेत्र में जुड़ा गांव के पास लावारिस मिली थी। गाड़ी में आधार कार्ड और कागजात मिले, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
राजस्थान के पाली के सुमेरपुर सदर थाना क्षेत्र के पुराडा निवासी एक युवक घर से बाजार जाने का कहकर निकला, जिसका शव चार दिन बाद सौ किलोमीटर दूर सिरोही जिले में झाड़ियों में लहूलुहान हालत में मिला। हत्या की आशंका को लेकर परिजनों ने सिरोही जिले के पिंडवाड़ा थाने में मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार पुराडा निवासी सुरेशकुमार (30) पुत्र प्रभुराम देवासी 8 फरवरी सुबह 5 बजे घर से निकला था। रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसके दोस्तों और रिश्तेदारों के यहां पता लगाया, लेकिन नहीं मिला। उसका फोन भी बंद था। वह प्रॉपर्टी डीलिंग के अलावा फाइनेंस कंपनी में भी काम करता था। इस कारण अक्सर बाहर रहता था।
लावारिस मिली थी कार
10 फरवरी को खोजबीन के दौरान उसकी कार उदयपुर जिले के बेकरिया क्षेत्र में जुड़ा गांव के पास लावारिस मिली थी। गाड़ी में उसका आधार कार्ड और गाड़ी के कागजात मिले, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद मृतक के मामा शंकरलाल देवासी निवासी कोलीवाड़ा ने सुमेरपुर सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। परिजनों ने पहले ही अनहोनी की आशंका जताई थी।
हत्या की आशंका
मामला दर्ज होने के बाद मामले की जांच स्वयं थानाधिकारी भगाराम मीणा कर रहे थे। उधर, बुधवार को पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में पिंडवाड़ा -उदयपुर हाइवे के समीप मोरस की पहाड़ियों की झाड़ियों के बीच शव मिलने की सूचना पर पिंडवाड़ा पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पिंडवाड़ा सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया।
यह वीडियो भी देखें पिंडवाड़ा पुलिस ने मामले की जानकारी सुमेरपुर सदर थाने में दी। इसके बाद एएसआई भगवतसिंह पिंडवाड़ा पहुंचे। सूचना के बाद मृतक के रिश्तेदार भी घटनास्थल पहुंच गए। शव की शिनाख्त सुरेशकुमार देवासी के रूप में हुई। मृतक के मामा शंकरलाल देवासी निवासी कोलीवाड़ा ने पिंडवाड़ा थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं मृतक के शरीर पर जगह-जगह गहरे घाव लगे थे।