scriptझोंपड़े में लगी आग : चार साल का मासूम जिंदा जला, डेढ़ साल की बालिका झुलसी | Fire in hut: Four year old innocent burnt alive, one and half year old girl got scorched | Patrika News
पाली

झोंपड़े में लगी आग : चार साल का मासूम जिंदा जला, डेढ़ साल की बालिका झुलसी

पाली जिले के देसूरी क्षेत्र के सोनाणा खेतलाजी मार्ग स्थित जंगल है घटना

पालीFeb 13, 2025 / 07:40 pm

Suresh Hemnani

झोंपड़े में लगी आग, चार साल का मासूम जिंदा जला, डेढ़ साल की बालिका झुलसी

झोंपड़े में लगती आग।

देसूरी (पाली)। पाली जिले के देसूरी क्षेत्र के सोनाणा खेतलाजी मार्ग स्थित जंगल में गुरुवार शाम एक झोंपड़े में आग गई। आग में चार साल का मासूम जिंदा जल गया। जबकि डेढ़ साल की एक मासूम बालिका झुलस गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी से आग पर काबू पाया गया। आग में झोंपड़ा पूरी तरह से जलकर राख हो गया। पुलिस ने मृतक मासूम के शव को देसूरी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहीं घायल बालिका को देसूरी अस्पताल पहुंचा। जहां उसका उपचार जारी है।

संबंधित खबरें

पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान झोंपड़े में चार-पांच बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान आग लग गई। जिसमें रीशवरा पुलिस थाना सायरा निवासी कालूराम (4) पुत्र रमेश कुमार गरासिया की आग में जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि आग में डेढ़ साल की सोमी पुत्री रमेश कुमार गरासिया झुलस गई। जिससे एम्बुलेंस से देसूरी के अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद दुदापुरा सरपंच दौलत देवासी घटनास्थल पहुंचे। सूचना के बाद देसूरी पुलिस माैके पर पहुंची। दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया।
पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर देसूरी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। ग्रामीणों का कहना है कि परिवार क्षेत्र में मजदूरी करता था और देसूरी-सोनाणा गांव के मार्ग पर खजिनामगरी पर कच्ची झोंपड़ी बनाकर रहते थे। मौके पर तहसीलदार हरेन्द्र सिंह चौहान, देसूरी पुलिस एएसआई सुरेंद्रसिंह,राजेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल रघुवीर मीणा, पटवारी पूनमचंद देवासी, अशोकपूरी गोस्वामी, महेंद्र लोंगेसा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।

Hindi News / Pali / झोंपड़े में लगी आग : चार साल का मासूम जिंदा जला, डेढ़ साल की बालिका झुलसी

ट्रेंडिंग वीडियो